Rupee Vs Dollar: शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे गिरकर 88.66 पर आ गया, क्योंकि प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा में मजबूती आई और विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजार से लगातार पैसा निकाला। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली और विदेशी बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच भारतीय रुपये पर भी दबाव रहा।
