Get App

Sulakshana Pandit Death: नहीं रहीं सुलक्षणा पंडित, छोटी सी उम्र में लता मंगेशकर के साथ गाया था गाना

Sulakshana Pandit Death: सुलक्षणा पंडित के भाई ललित पंडित के मुताबिक वेटरन एक्ट्रेस को गुरुवार शाम को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हुई थी, जिसके कुछ समय बाद उनका निधन हो गया।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 10:23 AM
Sulakshana Pandit Death: नहीं रहीं सुलक्षणा पंडित, छोटी सी उम्र में लता मंगेशकर के साथ गाया था गाना
नहीं रहीं सुलक्षणा पंडित, छोटी सी उम्र में लता मंगेशकर के साथ गाया था गाना

Sulakshana Pandit Death: उलझन और चेहरे पे चेहरा जैसी फिल्मों के लिए मशहूर दिग्गज अभिनेत्री और सिंगर सुलक्षणा पंडित का गुरुवार रात को निधन हो गया। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, 71 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है। सुलक्षणा को नानावटी अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई।

उनके भाई ललित पंडित के अनुसार, गुरुवार शाम को उन्हें सांस लेने में तकलीफ़ हुई। ललित पंडित ने पीटीआई को खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि शाम करीब 7 बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ़ की शिकायत थी और वह थोड़ी अस्वस्थ चल रही थीं। हम उन्हें नानावटी अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो गया।

सुलक्षणा ने 1975 में संजीव कुमार के साथ उलझन से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अपने दौर के लगभग सभी बड़े एक्टर के साथ काम किया, जिनमें राजेश खन्ना, शशि कपूर और विनोद खन्ना शामिल थे। उनकी अन्य प्रमुख फिल्मों में संकोच, हेरा फेरी, खानदान, धरम खांता, दो वक्त की रोटी और गोरा शामिल हैं। उन्होंने एक बंगाली फिल्म, बैंडी (1978) में अभिनय किया, जहां उन्होंने उत्तम कुमार के साथ अभिनय किया था।

सिंगर के रूप में भी उनका प्रभावशाली करियर था। सुलक्षणा ने हिंदी, बंगाली, मराठी, उड़िया और गुजराती समेत कई भाषाओं में गाने गाए। उन्होंने तू ही सागर तू ही किनारा, परदेसिया तेरे देश में, बेकरार दिल टूट गया, बांधी रे काहे प्रीत, सात समुंदर पार, सोमवार को हम मिले, सोना रे तुझे कैसे मिलूं, ये प्यारा लागे तेरा चेहरा, जब आती होगी याद मेरी और ये प्यार किया है जैसे हिट गाने गाए।

वह हरियाणा के हिसार के एक म्यूजिकल परिवार में पैदा हुई थीं। पंडित जसराज उनके चाचा थे। सुलक्षणा ने नौ साल की उम्र में गाना शुरू किया और अपने भाई मंधीर के साथ संगीत में अपना करियर शुरू किया। उनके भाई-बहन जतिन पंडित, ललित पंडित और बीते ज़माने की अदाकारा विजयता पंडित हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें