Get App

IND vs AUS: 'शेर आज घास खा रहा था' कप्तान सूर्या ने अभिषेक शर्मा को लेकर क्यों कही ये बात

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में सूर्या मजाक में अभिषेक शर्मा की खिंचाई करते हुए नजर आ रहे हैं

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 7:34 PM
IND vs AUS: 'शेर आज घास खा रहा था' कप्तान सूर्या ने अभिषेक शर्मा को लेकर क्यों कही ये बात
मैच के बाद कप्तान सूर्या ने मजाक में अभिषेक को उनकी धीमी बल्लेबाजी को लेकर हल्के-फुल्के अंदाज में मजाक किया

Suryakumar Yadav: भारतीय टीम इस समय 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मुकाबला क्वींसलैंड के कैरारा ओवल में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से मात देकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में सूर्या मजाक में अभिषेक शर्मा की खिंचाई करते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए ओपनिंग की और 21 गेंदों में 28 रन बनाए। अभिषेक ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 56 रन जोड़े। हालांकि उनका स्ट्राइक रेट 133.33 रहा, जो उनके औसत 189.83 से थोड़ा कम था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मजाक में अभिषेक शर्मा को उनकी धीमी बल्लेबाजी को लेकर हल्के-फुल्के अंदाज में छेड़ा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सूर्यकुमार यादव मजाक में कहते हुए नजर आए, “कभी शेर को घास खाते देखा है?” फिर हंसते हुए उन्होंने जोड़ा, “आज शेर घास खा रहा था, धीरे-धीरे करके।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें