
Bhumi Pednekar-Aditya Thackeray: बॉलीवुड की फैशन आइकन भूमि पेडनेकर एक बार फिर से लाइम लाइट में हैं। लेकिन इस बार उनके लाइम लाइट में होने की वजह कोई फिल्म या उनका नया लुक नहीं हैं। बल्कि एक्ट्रेस अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस को हाल ही में राजनेता आदित्य ठाकरे संग डिनर डेट पर देखा गया। दोनों का ये वीडियो अब सोशल मीडिया लोगों के बीच टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है।
लग रहा है बॉलीवुड में फिर से इश्क का मौसम शुरू होने वाला है। भूमि पेडनेकर और आदित्य ठाकरे को बीती रात पैपराजी ने मुंबई के मशहूर रेस्टोरेंट ‘ला लोका मारिया’ से बाहर निकलते हुए कैमरे में कैद कर लिया। दोनों डिनर के बाद एकसाथ रेस्टोरेंट से निकले। इस दौरान दोनों ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग की थी। आदित्य ने ब्लैक टी-शर्ट के साथ जींस पहनी थी, तो वहीं भूमि पेडनेकर एक स्टाइलिश ब्लैक ड्रेस में नजर आईं। एक्ट्रेस बहुत ही गॉर्जियस लग रही थी।
सोशल मीडिया पर भूमि और आदित्य का ये वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो में दोनों रेस्टोरेंट से बाहर निकलते लोग कयास लगा रहे हैं कि कुछ तो गड़बड़ है दया... जैसे दोनों ने पैप्स को देखा तो मुस्कुराते हुए वेव किया, हालांकि इस दौरान भूमि थोड़ी नर्वस भी हुईं। वहीं फिर जल्दी से दोनों गाड़ी में बैठ चले गए।
भूमि और आदित्य का ये वीडियो देख अब यूजर्स को लग रहा हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन अभी तक एक्ट्रेस ने इसपर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। काम की बात करें तो भूमि पेडनेकर को पिछली बार फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह के साथ पर्दे पर देखा गया था।
इसके बाद वो सीरीज ‘द रॉयल्स’ में भी दिखी है, जिसे लोगों का खूब सपोर्ट मिला। अब एक्ट्रेस अमेज़न प्राइम वीडियो की थ्रिलर सीरीज़ ‘दलाल’ में नजर आएंगी, जो जल्द ही स्ट्रीम होगी। बता दें कि एक्ट्रेस का फिल्मी करियर 2015 में ‘दम लगा के हईशा’ से शुरू हुआ था। इसके बाद वो कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।