
Fana Karr De Official video: 2024 के सबसे पसंद किए गए गानों में से एक ‘वे हानियां’ की जबरदस्त सफलता के बाद, रवि दुबे और सरगुन मेहता अब लेकर आए हैं ‘फना कर दे’। इस गाने में वही क्रिएटिव टीम फिर से एक साथ आई है, डैनी की आवाज़, एवी बलगन का संगीत और बोल, और एवीसरा का म्यूज़िक यानी ‘वे हानियां’ की पूरी हिट टीम एक बार फिर लौटी है।
पेरिस में फिल्माया गया ये गाना प्यार और साथ होने के एहसास को खूबसूरती से दिखाता है, जिसमें रवि और सरगुन की नैचुरल केमिस्ट्री इस कहानी को ज़िंदा कर देती है। फैंस गाने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। रिलीज होते ही सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।
रिलीज़ पर बात करते हुए रवि और सरगुन ने कहा- संगीत हमेशा से हम दोनों का एक साझा जुनून रहा है, और ड्रीमीयाटा म्यूज़िक के तहत हम जो भी गाना बनाते हैं, वो दिल से निकलता है। जब वे हानियां पिछले साल रिलीज़ हुआ और दुनियाभर में चार्ट्स पर छा गया, तो हमें यकीन हो गया कि हम ऐसा म्यूज़िक बना रहे हैं, जिसे लोग वैसे ही महसूस करते हैं जैसे हम करते हैं। फना कर दे हमारे लिए बहुत खास गाना है, जिसे हमने महीनों जिया और प्यार किया है। अब ये गाना आपका है, हमें उम्मीद है कि इसे वही प्यार मिलेगा, या शायद उससे भी ज़्यादा, उन सभी से जो इस खूबसूरत सफर का हिस्सा रहे हैं।”
ड्रीमीयाटा म्यूज़िक के ज़रिए यह जोड़ी सिर्फ गाने ही नहीं, बल्कि असली और दिल से जुड़े म्यूज़िक पेश करती है। उनके कई गाने उनके यूट्यूब शोज़ में भी नज़र आते हैं, जो अब उनके क्रिएटिव काम की एक पहचान बन चुके हैं।
रवि दुबे और सरगुन मेहता अपने इन-हाउस लेबल ड्रीमीयाटा म्यूज़िक के तहत अपने नए रोमांटिक गाने फना कर दे के साथ अपने क्रिएटिव सफर को और आगे बढ़ा रहे हैं। एक कलाकार और प्रोड्यूसर के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुके इस जोड़े ने ड्रीमीयाटा एंटरटेनमेंट के ज़रिए एक मल्टी-टैलेंटेड क्रिएटिव दुनिया तैयार की है, जिसमें सफल टीवी शोज़, ओरिजिनल यूट्यूब कंटेंट और अब दिल से जुड़ा ओरिजिनल म्यूज़िक शामिल है। फना कर दे अब ड्रीमीयाटा म्यूज़िक के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम हो रहा है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।