Get App

Fana Karr De Official video: रवि दुबे और सरगुन मेहता का नया रोमांटिक ट्रैक “फना कर दे” हुआ रिलीज़!

Fana Karr De Official video: ‘वे हानियां’ के ग्लोबल हिट के बाद, ड्रीमीयाटा म्यूज़िक के लेबल से रवि दुबे और सरगुन मेहता का नया सॉन्ग “फना कर दे” रिलीज कर दिया गया है। गाना फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 4:11 PM
Fana Karr De Official video: रवि दुबे और सरगुन मेहता का नया रोमांटिक ट्रैक “फना कर दे” हुआ रिलीज़!
रवि दुबे और सरगुन मेहता का नया रोमांटिक ट्रैक “फना कर दे” हुआ रिलीज़!

Fana Karr De Official video: 2024 के सबसे पसंद किए गए गानों में से एक ‘वे हानियां’ की जबरदस्त सफलता के बाद, रवि दुबे और सरगुन मेहता अब लेकर आए हैं ‘फना कर दे’। इस गाने में वही क्रिएटिव टीम फिर से एक साथ आई है, डैनी की आवाज़, एवी बलगन का संगीत और बोल, और एवीसरा का म्यूज़िक यानी ‘वे हानियां’ की पूरी हिट टीम एक बार फिर लौटी है।

पेरिस में फिल्माया गया ये गाना प्यार और साथ होने के एहसास को खूबसूरती से दिखाता है, जिसमें रवि और सरगुन की नैचुरल केमिस्ट्री इस कहानी को ज़िंदा कर देती है। फैंस गाने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। रिलीज होते ही सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।

रिलीज़ पर बात करते हुए रवि और सरगुन ने कहा- संगीत हमेशा से हम दोनों का एक साझा जुनून रहा है, और ड्रीमीयाटा म्यूज़िक के तहत हम जो भी गाना बनाते हैं, वो दिल से निकलता है। जब वे हानियां पिछले साल रिलीज़ हुआ और दुनियाभर में चार्ट्स पर छा गया, तो हमें यकीन हो गया कि हम ऐसा म्यूज़िक बना रहे हैं, जिसे लोग वैसे ही महसूस करते हैं जैसे हम करते हैं। फना कर दे हमारे लिए बहुत खास गाना है, जिसे हमने महीनों जिया और प्यार किया है। अब ये गाना आपका है, हमें उम्मीद है कि इसे वही प्यार मिलेगा, या शायद उससे भी ज़्यादा, उन सभी से जो इस खूबसूरत सफर का हिस्सा रहे हैं।”

ड्रीमीयाटा म्यूज़िक के ज़रिए यह जोड़ी सिर्फ गाने ही नहीं, बल्कि असली और दिल से जुड़े म्यूज़िक पेश करती है। उनके कई गाने उनके यूट्यूब शोज़ में भी नज़र आते हैं, जो अब उनके क्रिएटिव काम की एक पहचान बन चुके हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें