Get App

2027 चुनाव पर नजर, अखिलेश यादव-आजम खान की मुलाकात सपा की राजनीति में लाएगी बड़ा मोड़?

करीब 30 से 45 मिनट तक चली यह मुलाकात, आजम खान और अखिलेश यादव के बीच पिछले एक महीने में दूसरी बड़ी बातचीत थी। इस बैठक ने दोनों नेताओं के बीच मतभेदों और दूरियों को लेकर चल रही अटकलों पर स्पष्ट रूप से विराम लगा दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 8:21 PM
2027 चुनाव पर नजर, अखिलेश यादव-आजम खान की मुलाकात सपा की राजनीति में लाएगी बड़ा मोड़?
Akhilesh Yadav Azam Khan Meeting: आजम खान ने बताया अखिलेश यादव से क्यों की मुलाकात?

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से उनके लखनऊ स्थित आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात को दोनों नेताओं ने उत्तर प्रदेश में पार्टी की एकता और राजनीतिक संदेश को मजबूत करने के लिए अहम कदम बताया। आजम खान अपने बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के साथ इस बैठक में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि इस बातचीत का मुख्य उद्देश्य “लचीलापन, न्याय और बदलाव” का मजबूत संदेश देना था, ताकि पार्टी आने वाले समय में और मजबूती से आगे बढ़ सके।

एक महीने में दूसरी मुलाकात 

करीब 30 से 45 मिनट तक चली यह मुलाकात, आजम खान और अखिलेश यादव के बीच पिछले एक महीने में दूसरी बड़ी बातचीत थी। इस बैठक ने दोनों नेताओं के बीच मतभेदों और दूरियों को लेकर चल रही अटकलों पर स्पष्ट रूप से विराम लगा दिया। पार्टी के संस्थापक सदस्य और मुस्लिम समुदाय के प्रभावशाली नेता आजम खान ने जमीन हड़पने और धमकाने जैसे कई मामलों में लगभग दो साल जेल में बिताए थे। उनकी रिहाई के बाद यह मुलाकात पार्टी में एकता और भरोसे का संकेत मानी जा रही है।

आजम खान ने कही ये बात

सब समाचार

+ और भी पढ़ें