Get App

MCX Shares: 37% तक टूट सकता है यह शेयर, मॉर्गन स्टैनली ने जारी की बड़ी चेतावनी

MCX Shares: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 5% तक गिरकर 8,992.50 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की एक रिपोर्ट के बाद आई है, जिसमें उसने इस शेयर में मौजूदा स्तर से 37% तक के गिरावट की आशंका जताई है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 10:29 AM
MCX Shares: 37% तक टूट सकता है यह शेयर, मॉर्गन स्टैनली ने जारी की बड़ी चेतावनी
MCX Shares: मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रिपोर्ट में MCX के शेयर को 'अंडरवेट' की रेटिंग दी है

MCX Shares: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 5% तक गिरकर 8,992.50 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की एक रिपोर्ट के बाद आई है, जिसमें उसने इस शेयर में मौजूदा स्तर से 37% तक के गिरावट की आशंका जताई है।

मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रिपोर्ट में MCX के शेयरों के लिए'अंडरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी ह और इसके लिए 5,860 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह टारगेट प्राइस MCX के शेयरों में गुरुवार के बंद भाव से करीब 37% की संभावित गिरावट को दिखाता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि MCX का सितंबर तिमाही (Q2) का शुद्ध लाभ उसकी उम्मीदों के मुताबिक रहा। वहीं कंपनी के खर्चों में 2% की कमी के बावजूद इसका कोर EBITDA (नॉन-ऑपरेटिंग आय को छोड़कर) भी उसके अनुमानों से मेल खाता है।

ब्रोकरेज ने यह भी बताया कि MCX को 28 अक्टूबर को एक तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा था, लेकिन कंपनी ने अब उसकी मूल वजह की पहचान कर ली है और इसे दोबारा होने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठा लिए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें