Stock Crash: मुनाफे से ₹33 करोड़ के घाटे में आई कंपनी, शेयर 13% टूटा, बेचने की लगी होड़

Amber Enterprises shares: एयर कंडीशनर और इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी अंबर एंटरप्राइजेज के शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में लगभग 13% गिरकर 6,736 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट कंपनी के कमजोर तिमाही नतीजों के बाद आई है, जिसने सभी अनुमानों को पीछे छोड़ दिया

अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 9:56 AM
Story continues below Advertisement
Amber Enterprises shares: पिछले एक महीने में कंपनी का शेयर करीब 18.7% तक गिर चुका है।

Amber Enterprises shares: एयर कंडीशनर और इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी अंबर एंटरप्राइजेज के शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में लगभग 13% गिरकर 6,736 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट कंपनी के कमजोर तिमाही नतीजों के बाद आई है, जिसने सभी अनुमानों को पीछे छोड़ दिया।

अंबर एंटरप्राइजेज को सितंबर 2025 तिमाही में 32.9 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 19.2 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में रही थी। कंपनी का रेवेन्यी इस दौरान 2.2% घटकर 1,647 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल यह 1,684 करोड़ रुपये रहा था। बाजार अनुमान लगा रहा था कि अंबर का रेवेन्यू 1,841 करोड़ रुपये तक रहेगा।

कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) भी 20% घटकर 91.2 करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले साल 113.7 करोड़ रुपये था। इसका ऑपरेटिंग मार्जिन (EBITDA) मार्जिन घटकर 5.5% रह गया, जबकि एक साल पहले यह 6.7% था।


कमजोर मांग और मौसम ने किया असर

कंपनी ने बताया कि रूम एयर कंडीशनर (RAC) सेगमेंट में कमजोर प्रदर्शन, GST से जुड़ी देरी, कमजोर मांग, और असामयिक बारिश के कारण उसके वित्तीय नतीजों पर असर पड़ा। RAC सेगमेंट से कंपनी के कुल रेवेन्यू का लगभग 53% हिस्सा आता है। इस सेगमेंट की आय सितंबर तिमाही में 1,085 करोड़ रुपये से घटकर 886 करोड़ हो गई और मार्जिन भी 4.9% से घटकर 3.7% पर आ गया।

बाकी सेगमेंट्स का प्रदर्शन

इलेक्ट्रॉनिक्स डिवीजन से रेवेन्यू 30% बढ़कर 642 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 492 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, इस सेगमेंट का मार्जिन 7.7% से घटकर 5.8% हो गया, यानी 190 बेसिस पॉइंट की गिरावट। रेलवे सब-सिस्टम और डिफेंस डिवीजन का रेवेन्यू 124 करोड़ से बढ़कर 132 करोड़ रुपये रहा, लेकिन इसका मार्जिन भी 17.5% से घटकर 16.1% पर आ गया।

हाफ ईयर परफॉर्मेंस बेहतर

वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में अंबर एंटरप्राइजेज का प्रदर्शन मिलाजुला रहा। कंपनी का रेवेन्यू 25% बढ़कर 5,096 करोड़ रुपये हो गया, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 4,086 करोड़ रुपये रहा था। वहीं ऑपरेटिंग प्रॉफिट 66% बढ़कर 348 करोड़ रुपये रहा

पहली छमाही का EBITDA मार्जिन 6.8% रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में रहे 5.1% से बेहतर है। हालांकि, शुद्ध मुनाफे (PAT) में 21% की गिरावट आई और यह 91.5 करोड़ रुपये से घटकर 72 करोड़ रुपये रह गया।

हालांकि एनालिस्ट्स ने पहले ही कंपनी के कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेगमेंट में कमजोरी की संभावना जताई थी, लेकिन उम्मीद थी कि इलेक्ट्रॉनिक्स डिवीजन उसकी भरपाई करेगा, जो पूरी नहीं हो सकी।

शेयरों में बड़ी गिरावट

सुबह 9.45 बजे के करीब, अंबर एंटरप्राइजेज के शेयर एनएसई पर 12.70% फीसदी की गिरावट के साथ 6,837.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी का शेयर करीब 18.7% तक गिर चुका है।

यह भी पढ़ें- Infosys Share Buyback: ₹18000 करोड़ के ऑफर के लिए रिकॉर्ड डेट हुई फिक्स, शेयर में आ सकता है उछाल

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।