Bank Nifty trend : सेंट्रम ब्रोकिंग के इक्विटी टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च हेड नीलेश जैन ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद हालिया चार्ट पैटर्न बैंक निफ्टी में चल रहे रुझान में संभावित ठहराव का संकेत दे रह है। लेकिन, निफ्टी इंडेक्स की तुलना में इसका ओवरऑल स्ट्रक्चर मजबूत बना हुआ है। उनके अनुसार, बैंक निफ्टी नवंबर सीरीज में 59,000 के स्तर को छू सकता है, लेकिन निकट भविष्य में 60,000 की ओर बढ़ना मुश्किल हो सकता है।
