Berger Paints Q2 Results : देश की दूसरी सबसे बड़ी पेंट कंपनी बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार (4 नवंबर) को बताया कि सितंबर 2025 में समाप्त तिमाही में उसका कंसोलीडेटेड नेट प्रॉफिट 23.6% घटकर 206 करोड़ रुपये रह रहा। जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 270 करोड़ रुपये पर रहा था। इस अवधि में कंपनी की कामकाजी आय पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 2,774 करोड़ रुपए से 1.9% बढ़कर 2,827 करोड़ रुपए पर रही है। कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 19% घटकर 352 करोड़ रुपए रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का EBITDA 434 करोड़ करोड़ रुपए रहा था। इस अवधि में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 12.4% रहा है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 15.6% था।
