Rahul Gandhi Vote Chori: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार (5 नवंबर) को दावा किया कि पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख फर्जी मतों के जरिए 'वोट चोरी' की गई। उनके दावे पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। केंद्रीय मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता किरेन रिजिजू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिहार में दो दिन बाद मतदान है। लेकिन आज राहुल गांधी हरियाणा की कहानी सुना रहे थे। उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि बिहार में तो मुद्दा बचा ही नहीं। इसलिए ध्यान भटकाने के लिए हरियाणा का मुद्दा गढ़ा जा रहा है।
