भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और महागठबंधन (RJD-कांग्रेस-वामपंथ) के बीच कड़ी टक्कर के बीच, वोटिंग से पहले पोलस्ट्रैट ओपिनियन पोल ने बिहार की चुनावी जंग में सत्तारूढ़ गठबंधन NDA के लिए साफ और आरामदायक जीत की भविष्यवाणी की है। पोलस्ट्रैट सर्वे में एक और महत्वपूर्ण बात सामने आई है कि हाल में डेब्यू करने वाली जन सुराज बिहार की राजनीति में एक अहम खिलाड़ी बनकर उभर रही है। यह पार्टी खासकर 18 से 25 साल के युवा मतदाताओं पर अपना फोकस कर रही है और इसी युवा वोट बैंक को अपने समर्थन का आधार बना रही है।
