SIR in West Bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार (4 नवंबर) को स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के खिलाफ कोलकाता की सड़कों पर उतरीं। सीएम ने वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के खिलाफ एक विरोध रैली का नेतृत्व किया। इस दौरान ममता बनर्जी ने पूछा कि चुनाव आयोग को यह खुलासा करना चाहिए कि SIR के बाद बिहार में कितने रोहिंग्या और बांग्लादेशी मिले। बनर्जी की पार्टी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने इस प्रक्रिया को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और चुवाव आयोग द्वारा की गई हेराफेरी करार दिया है।
