Bilaspur Train Accident News Live: बिलासपुर ट्रेन हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत, 14 घायल, 1 की हालत गंभीर
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के करीब मंगलवार (4 नवंबर) को एक लोकल ट्रेन के एक मालगाड़ी से टकरा जाने से आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि 14 अन्य घायल हो गए। एक यात्री की हालत गंभीर बनी हुई है। लोकल ट्रेन की बोगी में दो से तीन अन्य यात्रियों के फंसे होने की आशंका है। मालगाड़ी के ट्रेन मैनेजर (गार्ड) ने पैसेंजर ट्रेन को तेज रफ्तार से आते देखकर अपने कोच से छलांग लगा दी और उन्हें मामूली चोटें आईं। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पांच लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल यात्री को एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
अधिकारियों ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुर्घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिवार वालों को पांच लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन एवं रेलवे की टीम राहत और बचाव कार्य में पूरी तत्परता से जुटी हुई हैं। एक घायल महिला यात्री ने बताया कि ट्रेन तेज रफ्तार से चल रही थी, तभी अचानक वह मालगाड़ी से टकरा गई। उन्होंने बताया, "इससे पहले कि मैं समझ पाती कि क्या हुआ, लोग चिल्लाने लगे और मदद के लिए पुकारने लगे।"
पड़ोसी जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा कस्बे से बिलासपुर जा रही महिला ने बताया कि वह उसी बोगी में थी जो मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गई। कुछ स्थानीय लोगों के अनुसार, टक्कर की तेज आवाज सुनकर आस-पास के गांव वाले मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। रेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद लगभग 12 रेल गाड़ियों की आवाजाही पर असर पड़ा है।