Get App

Paytm Q2 Results: मुनाफा 98% घटा, लेकिन रेवेन्यू-मार्जिन में सुधार; शेयरों पर रहेगी नजर

Paytm Q2 Results: फिनटेक दिग्गज Paytm का सितंबर तिमाही मुनाफा 98% घटकर 21 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, रेवेन्यू और मार्जिन में सुधार दिखा। कंपनी को ऑनलाइन गेमिंग बैन से झटका लगा। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 10:40 PM
Paytm Q2 Results: मुनाफा 98% घटा, लेकिन रेवेन्यू-मार्जिन में सुधार; शेयरों पर रहेगी नजर
पेटीएम के शेयर मंगलवार को 0.45% की गिरावट के साथ 1,269.00 रुपये पर बंद हुए।

Paytm Q2 Results: फिनटेक दिग्गज पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी One97 Communications Ltd ने सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने सितंबर 2025 तिमाही (Q2 FY26) में 21 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह पिछले साल की समान तिमाही के 930 करोड़ रुपये के मुकाबले बहुत कम है।

हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले साल का मुनाफा एकमुश्त कमाई से बढ़ा था। उस समय कंपनी ने अपने मूवी और इवेंट टिकटिंग बिजनेस को Zomato को बेचकर 1,345 करोड़ रुपये का गेन दर्ज किया था।

तिमाही आधार पर भी गिरावट

पहली यानी जून तिमाही के 123 करोड़ रुपये के मुकाबले Paytm का मुनाफा 82.9% घटा है। इसकी बड़ी वजह ऑनलाइन गेमिंग जॉइंट वेंचर से जुड़ा एक बार का नुकसान है। हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू और ऑपरेटिंग मार्जिन स्थिर रूप से बेहतर हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें