Get App

ICC Women’s World Cup: टीम इंडिया का जलवा, महिला वर्ल्ड कप जीत पर सुंदर पिचाई और सत्या नडेला ने दी बधाई

ICC Women’s World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को अपना पहला ICC महिला वर्ल्ड कप खिताब जीत लिया। भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत के बाद गूगल के CEO सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टीम इंडिया को बधाई दी।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 10:54 AM
ICC Women’s World Cup: टीम इंडिया का जलवा, महिला वर्ल्ड कप जीत पर सुंदर पिचाई और सत्या नडेला ने दी बधाई
टीम इंडिया का जलवा, महिला वर्ल्ड कप जीत पर सुंदर पिचाई और सत्या नडेला ने दी बधाई

ICC Women’s World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सालों की मेहनत और उम्मीदों को सच करते हुए रविवार रात नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में अपना पहला ICC महिला वर्ल्ड कप खिताब जीत लिया। इस जीत के साथ भारत का वर्ल्ड कप जीतने का लंबा इंतजार खत्म हो गया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद गूगल और अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला जैसे दिग्गज भारतीय मूल के टेक लीडर्स ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टीम इंडिया को बधाई दी।

सुंदर पिचाई ने भारतीय महिला टीम को बधाई दी

गूगल के CEO सुंदर पिचाई, जो लंबे समय से क्रिकेट के बड़े प्रशंसक हैं, टीम इंडिया की जीत पर बधाई देने वालों में सबसे पहले थे। उन्होंने मैच के तुरंत बाद एक्स पोस्ट पर इस फाइनल को "रोमांचक और दिल थाम देने वाला" बताया। पिचाई ने कहा कि इस मैच ने 1983 और 2011 में भारत की प्रतिष्ठित विश्व कप जीत की यादें ताजा कर दीं। पिचाई ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर लिखा, "यह महिला विश्व कप का बेहद रोमांचक फाइनल था - वाकई 1983 और 2011 की यादें ताजा हो गईं। टीम इंडिया को बधाई! मुझे यकीन है कि यह पूरी नई पीढ़ी को प्रेरित करेगा। दक्षिण अफ्रीका के लिए भी यह एक शानदार टूर्नामेंट था।"

बता दें कि 2 नवंबर को हुए महिला विश्व कप में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हरा दिया। भारत की सलामी बल्लेबाजों ने शुरु से ही आक्रामक शुरुआत की। शेफाली वर्मा ने बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों पर पांच चौके जड़े। स्मृति मंधाना ने अपने खास बैक-कट और कवर ड्राइव लगाए और दोनों ने मिलकर 8 ओवर में बिना किसी नुकसान के 58 रन बना लिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें