ICC Women’s World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सालों की मेहनत और उम्मीदों को सच करते हुए रविवार रात नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में अपना पहला ICC महिला वर्ल्ड कप खिताब जीत लिया। इस जीत के साथ भारत का वर्ल्ड कप जीतने का लंबा इंतजार खत्म हो गया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद गूगल और अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला जैसे दिग्गज भारतीय मूल के टेक लीडर्स ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टीम इंडिया को बधाई दी।
