Get App

Stock Market : अच्छी शुरुआत के बाद ऊपरी स्तरों से फिसला बाजार, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Market today : आज मिड और स्मॉलकैप में भी बिकवाली हावी है। मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी है। निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब 2 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। साथ ही डिफेंस, रियल्टी, एनर्जी और फार्मा में भी बिकवाली है। लेकिन चुनिंदा ऑटो, IT और FMCG में रौनक देखने को मिल रही है

Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 11:17 AM
Stock Market : अच्छी शुरुआत के बाद ऊपरी स्तरों से फिसला बाजार, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर
Market cues: बैंक निफ्टी के वीकली चार्ट पर लगातार दो "डोजी" कैंडलस्टिक पैटर्न शॉर्ट टर्म के लिए सावधानी बरतने का संकेत दे रहे हैं

Market trend : अच्छी शुरुआत के बाद बाजार ऊपरी स्तरों से फिसल गया है। निफ्टी ऊपर से करीब 130 अंक गिरकर 25550 के नीचे दिख रहा है। बैंक निफ्टी भी करीब 200 अंक कमजोर हुआ। आज मिड और स्मॉलकैप में भी बिकवाली हावी है। मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी है। निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब 2 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। साथ ही डिफेंस, रियल्टी, एनर्जी और फार्मा में भी बिकवाली है। लेकिन चुनिंदा ऑटो, IT और FMCG में रौनक देखने को मिल रही है।

11 बजे के आसपास सेंसेक्स 19.31 अंक या 0.02 फीसदी बढ़कर 83,478.46 पर और निफ्टी 36.45 अंक या 0.14 फीसदी गिरकर 25,561.20 पर नजर आ रहा है। लगभग 1029 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, 2544 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि, 134 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा था।

एक्सपर्ट की राय

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वीके विजयकुमार का कहना है कि आगे आने वाले दिनों में,अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में होने वाले इवेंट्स पर बाजार का फोकस रहेगा, जो ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ एक याचिका पर सुनवाई कर रहा है। कुछ न्यायाधीशों की यह टिप्पणी कि है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण किया है। यहाँ एक बड़ी बात है। अगर अंतिम फैसला इन विचारों से मेल खाता है,तो उभरते बाजारों और खासकर भारत,जिस पर 50 प्रतिशत के भारी टैरिफ का असर पड़ा है, में तेज उछाल देखने को मिल सकता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें