RBL Bank share price :आरबीएल बैंक के शेयरों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। सूत्रों के मुताबिक महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने ब्लॉक डील के जरिए इस निजी बैंक में अपनी पूरी 3.45 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 678 करोड़ रुपये में बेच दी है। एमएंडएम अपने निवेश के एक साल बाद बैंक से पूरी तरह से बाहर निकल गया है।
आज सुबह के शुरुआती सत्र में एनएसई पर आरबीएल बैंक के शेयर 332 रुपये के हाई पर पहुंच गए, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 323.85 रुपये पर बंद हुआ था। कल कई मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ब्लॉक डील के ज़रिए आरबीएल बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जुलाई 2023 में किया था निवेश
अभी तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक ब्लॉक डील विंडो में आरबीएल बैंक के लगभग 2.11 करोड़ शेयर (3.45 प्रतिशत हिस्सेदारी) 321 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे गए। कोटक सिक्योरिटीज ने इस लेन-देन में ब्रोकर की भूमिका निभाई है। ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जुलाई 2023 में आरबीएल बैंक में 197 रुपये प्रति शेयर की दर से 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 417 करोड़ रुपये का निवेश किया था। 321 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई यह बिक्री, उस निवेश पर लगभग 64 प्रतिशत का फायदा दिखाती है।
निवेश के समय, एमएंडएम के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अनीश शाह ने स्पष्ट किया था कि कंपनी की शुरुआती माइनोरिटी हिस्सेदारी से आगे अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। शाह ने अगस्त 2023 में कहा था, "इस समय आगे बढ़ने का कोई इरादा नहीं है। लेकिन इससे हमें इस सेक्टर को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी ताकि लगभग 40,000 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाले बिजनेस की वैल्यू को बढ़ाया जा सके।"
अमीरात एनबीडी बैंक पीजेएससी के निवेश को मंजूरी के बाद हुआ सौदा
यह सौदा आरबीएल बैंक के बोर्ड द्वारा अमीरात एनबीडी बैंक पीजेएससी की तरफ से बैंक में होने वाले एक बड़े रणनीतिक निवेश को मंजूरी मिलने के तुरंत बाद हुआ है। इसके तहत अमीरात एनबीडी बैंक पीजेएससी ने पिछले महीने आरबीएल बैंक में 280 रुपये प्रति शेयर के नए शेयरों के प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए 60 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 26,853 करोड़ रुपये (लगभग 3 बिलियन डॉलर) तक के निवेश पर सहमति जाहिर की थी।
इस साल अब तक दोगुने से भी ज़्यादा भागा शेयर
आरबीएल बैंक का शेयर बुधवार को लगभग 1.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ था। हालांकि, इस शेयर ने समय के साथ अच्छा रिटर्न दिया है। एमिरेट्स एनबीडी के निवेश के कारण पिछले महीने इसमें 16.9 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली थी। आरबीएल बैंक के शेयर पिछले छह महीनों में 63.5 प्रतिशत चढ़े हैं और इस साल अब तक दोगुने से भी ज़्यादा बढ़ चुके हैं।