Get App

Zerodha के CEO नितिन कामत ने ₹5 करोड़ निकासी सीमा पर दी सफाई, कहा- ‘यह कोई स्कैम नहीं’

देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज कंपनियों में से एक जीरोधा (Zerodha) सोशल मीडिया पर सोमवार को विवादों में आ गई, जब एक यूजर ने आरोप लगाया कि कंपनी उसके पैसे को “फ्री में इस्तेमाल” कर रही है। मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद कंपनी के CEO और को-फाउंडर नितिन कामत ने खुद सामने आकर पूरी तस्वीर साफ की

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 2:16 PM
Zerodha के CEO नितिन कामत ने ₹5 करोड़ निकासी सीमा पर दी सफाई, कहा- ‘यह कोई स्कैम नहीं’
नितिन कामत, Zerodha के सीईओ और को-फाउंडर

देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज कंपनियों में से एक जीरोधा (Zerodha) सोशल मीडिया पर सोमवार को विवादों में आ गई, जब एक यूजर ने आरोप लगाया कि कंपनी उसके पैसे को “फ्री में इस्तेमाल” कर रही है। मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद कंपनी के CEO और को-फाउंडर नितिन कामत ने खुद सामने आकर पूरी तस्वीर साफ की।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर डॉ. अनिरुद्ध मलपाणी सोमवार 3 नवंबर को एक पोस्ट कर आरोप लगाया कि जीरोधा ने उनके फंड की निकासी रोक दी है। उन्होंने दावा किया कि प्लेटफॉर्म ने उन्हें बताया कि एक दिन में निकासी की अधिकतम निकासी की सीमा 5 करोड़ रुपये है, जिसके बाद वे अतिरिक्त पैसा नहीं निकाल सकते।

अनिरुद्ध मालपानी ने अपने पोस्ट में कुछ स्क्रीनशॉट भी लगाए थे। इस स्क्रीनशॉट के मुताबिक, 5 करोड़ रुपये से अधिक राशि निकालने के लिए यूजर को “सपोर्ट टिकट” बनाना पड़ता है। मलपाणी ने अपने पोस्ट में जीरोधा के को-फाउंडर नितिन कामत को टैग करते हुए सवाल उठाया कि “कंपनी क्या क्लाइंट्स के पैसे से फ्री में कारोबार कर रही है?” यहां तक कि मलपाणी ने इसे 'जीरोधा स्कैम' भी करार दिया था।

इस विवाद पर 4 नवंबर को जीरोधा के सीईओ नितिन कामत ने जबाव दिया और साफ किया कि यह कोई “स्कैम” नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें