Mobikwik Q2 Results: डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशंस कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (MobiKwik) को सितंबर तिमाही में ₹29 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ है। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का घाटा केवल 4 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि इसकी पिछली तिमाही में रहे 41.9 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में इसमें सुधार देखने को मिला है। मोबिक्विक ने मंगलवार 4 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी।
कंपनी ने बताया कि यह घाटा फ्रॉड से जुड़े विशेष प्रावधानों के कारण बढ़ा है, जो सितंबर तिमाही में किए गए थे। मोबीक्विक ने खुलासा किया कि सितंबर तिमाही में हरियाणा के कुछ यूजर्स से ₹40.4 करोड़ के धोखाधड़ी वाले लेन-देन का पता चला। कंपनी ने इस नुकसान के लिए ₹11.8 करोड़ का प्रोविजंस किया है।
मोबिक्विक ने बताया कि इसमें से ₹40.4 करोड़ के फ्रॉड में से 21.9 करोड़ रुपये की रिकवरी हो चुकी है, जबकि ₹6.6 करोड़ की राशि कोर्ट में मर्चेंट की ओर से दाखिफ एफिडेविट जरिए सुरक्षित कर ली गई है। कंपनी बाकी 11.8 करोड़ रुपये की वसूली के लिए भी प्रयास कर रही है।
रेवेन्यू में 7% की गिरावट
मोबिक्विक ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका रेवेन्यू भी 7 फीसदी घटकर 270 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 291 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू लगभग सपाट रहा, क्योंकि जून तिमाही में कंपनी ने 271.3 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था।
ऑपरेटिंग मोर्चे पर भी कंपनी नुकसान में रही। कंपनी का ऑपरेटिंग घाटा (EBITDA Loss) बढ़कर 15.7 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह केवल 4 करोड़ रुपये रहा था।
तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद Mobikwik के शेयरों में तेज गिरावट देखी गई। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 4.35% की गिरावट के साथ 247.95 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे, जो दिन का निचला स्तर है। Mobikwik के शेयर अब भी 279 रुपये के इसके IPO प्राइस से नीचे बना हुआ है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।