SBI Q2 Results: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के लिए सितंबर तिमाही शानदार रही। देश के सबसे बड़े पीएसयू लेंडर एसबीआई का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 10% उछलकर ₹20,160 करोड़ पर पहुंच गया। बैंक की एसेट क्वालिटी भी सुधरी है और एनपीए रेश्यो में गिरावट आई है। इसका असर बैंक के शेयरों पर भी दिखा और निचले स्तर से इसने शानदार रिकवरी की। नतीजे आने से पहले यह 0.94% टूटकर ₹941.35 के भाव तक आ गया था। हालांकि नतीजे आते ही इस निचले स्तर से यह 1.87% रिकवर होकर ₹959.00 के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई भी है। आज बीएसई पर यह पिछले क्लोजिंग प्राइस (₹950.25) के मुकाबले 0.72% की बढ़त के साथ ₹957.05 पर बंद हुआ है।
SBI Q2 Results: खास बातें
स्टैंडएलोन लेवल पर सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर एसबीआई का शुद्ध मुनाफा 9.97% बढ़कर 20,159.67 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इसके मुनाफे का एक हिस्सा यस बैंक में हिस्सेदारी की बिक्री का है। एसबीआई ने 17 सितंबर को ₹21.50 प्रति शेयर के भाव पर यस बैंक में अपनी 13.18% हिस्सेदारी हल्की की थी जिससे इसे ₹4,593.22 करोड़ का मुनाफा हुआ था। बैलेंस शीट में इसे एक्सपेश्नल आइटम के तौर पर दिखाया गया है और कुछ समय बाद इसे कैपिटल रिजर्व में भेज दिया जाएगा। अब यस बैंक में एसबीआई की होल्डिंग 10.78% है।
अब बात करते हैं ब्याज से शुद्ध आय यानी नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) की तो सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर यह 3.3% बढ़कर ₹42,985 करोड़ पर पहुंच गया। एसेट क्वालिटी की बात करें तो तिमाही आधार पर बैंक का ग्रास एनपीए रेश्यो 1.83% से 1.73% और नेट एनपीए रेश्यो 0.47% से 0.42% पर आ गया। बैंक का प्रोविजन तिमाही आधार पर ₹4,757 करोड़ और सालाना आधार पर ₹4,506  करोड़ से बढ़कर ₹5,400 करोड़ पर पहुंच गया। प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट में तिमाही आधार पर 10.6% और  सालाना आधार पर 6.77% की गिरावट आई।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
एसबीआई के शेयर 3 मार्च 2025 को ₹679.65 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह आठ महीने में 40.65% उछलकर आज 4 नवंबर 2025 को ₹955.95 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।