Brokerage Report: ब्रोकरेज फर्म की रडार पर आज कई शेयर है। अगर आप भी किसी शेयरों में निवेश का मन बना रहे है तो सबसे पहले ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट पर जरुर नजर डालें। आज ब्रोकरेज ने TATA CONSUMER, PB FINTECH, AXIS BANK, INFOSYS, USL में ब्रोकरेजेज ने खरीदारी की राय दी है जबकि 1 शेयर ऐसा भी है जिसमें बिकवाली की राय दी है। आइए डालते है एक नजर कि कौन सा शेयर खरीदना चाहिए और किन शेयरों में बिकवाली या होल्ड करना चाहिए।
जेफरीज ने एक्सिस बैंक ने खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 1430 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि लोन ग्रोथ सेक्टर एवरेज से ज्यादा रहेगी। Q3 में NIM में बॉटम संभव, एसेट क्वालिटी में सुधार जारी है। 12x पर FY27E का PE, रिस्क-रिवॉर्ड आकर्षक लग रहे हैं।
जेफरीज ने INFOSYS पर Buy की रेटिंग दी है और टारगेट 1,700 रुपये दिया है। डिमांड का माहौल अच्छा रहा। कमजोर मैक्रो, AI के चलते डिफ्लेशन का छोटी अवधि में ग्रोथ पर असर संभव है। कंपनी को लंवी अवधि में AI के नेट पॉजिटिव होने की उम्मीद है। FY26 में 100% के ऊपर FCF कंवर्जन संभव है।
प्रीमियम ग्रोथ करीब 30% के आसपास जारी रहेगी । GST में बदलाव के बावजूद, दरें स्थिर रह सकती हैं। प्रीमियम ग्रोथ/ऑपरेटिंग लेवरेज से ग्रोथ और कैश फ्लो बढ़ेगा। हॉस्पिटल नेटवर्क इनिशिएटिव शुरुआती चरण में है। इस शेयर पर जेफरीज ने 2,100 रुपये के टारगेट दिया है और इसपर खरीदारी की राय दी है।
गोल्डमैन सैक्स ने टाटा कंज्यूमर पर खरीदारी की राय देते हुए कहा कि ग्रोथ कैटेगरी और ग्रोथ चैनल बेहत स्थिर में है। मार्केट शेयर बढ़ने, प्रीमियमाइजेश से ग्रोथ को सपोर्ट मिल सकता है। छोटी अवधि में इनपुट लागत घटने से मार्जिन सुधरेगा। शेयर के लिए 1350 रुपये टारगेट दिया है।
KOTAK INSTL EQ ने URBAN CO पर Sell की राय दी है और शेयर के लिए 20 रुपये का टारगेट सेट किया है। इंस्टा हेल्प बिजनेस में निवेश की जरूरत है। FY25-28 में घरेलू कंज्यूमर सर्विस बिजनेस में 38% Adj. EBITDA CAGR संभव है। FY25-28 में विदेशी बिजनेस में 33% नेट ट्रांजैक्शन वैल्यू CAGR संभव है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।