Get App

IND vs PAK Hong Kong Sixes: भारत ने फिर दी पाकिस्तान को मात, 2 रन से जीता मुकाबला

IND vs PAK Hong Kong Sixes: हांगकांग सिक्सेस 2025 का ग्रुप-सी मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को DLS नियम के तहत 2 रनों से मात दी है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मोंग कोक के मिशन रोड ग्राउंड में खेला गया

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 2:53 PM
IND vs PAK Hong Kong Sixes: भारत ने फिर दी पाकिस्तान को मात, 2 रन से जीता मुकाबला
IND vs PAK Hong Kong Sixes: हांगकांग सिक्सेस 2025 के ग्रुप सी मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को मात दी है

India vs Pakistan Match Score: हांगकांग सिक्सेस 2025 का ग्रुप-सी मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया।  ये मुकाबला मोंग कोक के मिशन रोड ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान अब्बास अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को डीएलएस नियम के तहत 2 रन से मात दी है। बता दें अभी हाल ही में खेले गए एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को तीन बार मात दी थी। इसके बाद वीमेंस टीम ने वर्ल्ड कप 2025 के ग्रुप मुकाबले में  पाकिस्तान को मात दी थी।

हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट का फॉर्मेट बाकी मुकाबलों से अलग और बेहद दिलचस्प है। इसमें हर टीम सिर्फ छह खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरती है और मैच भी छोटे फॉर्मेट में खेले जाते हैं, जहां दोनों टीमों के बीच 6-6 ओवर का मुकाबला खेला जता है।

भारत ने जीता मुकाबला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम रॉबिन उथप्पा की 28 रनों की पारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 6 ओवरों में 4 विकेट खोकर 86 रन बनाई। भारत ने पाकिस्तान को 87 रन का टारगेट दिया है। जवाब में पाकिस्तान ने भी तेज शुरुआत की और 3 ओवर में 41 रन पर एक विकेट गंवा चुकी थी, तभी बारिश शुरू हो गई। बारिश की वजह से मैच आगे नहीं खेला जा सका और डीएलएस नियम के तहत भारत को 2 रन से जीत दर्ज की है। अब टीम इंडिया पूल-सी में अपना अगला मुकाबला 8 नवंबर को कुवैत के खिलाफ खेलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें