रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा या परमाणु परीक्षण के मामलों में भारत किसी दूसरे देश के निर्देश या दबाव में नहीं आएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार पूरी तरह से राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर ही निर्णय लेगी। Network18 ग्रुप के चीफ एडिटर राहुल जोशी से खास बातचीत में, राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की ज्यादा जानकारी दी और पाकिस्तान के साथ युद्धविराम करने में किसी तीसरे पक्ष के शामिल होने वाले दावों और खबरों को भी खारिज कर दिया।
