OLED vs QLED vs Mini-LED: अगर आप नया टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले सबके मन में एक ही सवाल उठता है कि डिस्प्ले कैसी होनी चाहिए? टीवी खरीदने के लिए शोरूम में जाते ही आपको OLED, QLED और Mini-LED जैसे ऑप्शन दिखने लगते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग इन टेक्नोलॉजी के बारे में नहीं जानते हैं या फिर इन्हें नजरंदाज कर देते हैं। सही टीवी चुनने के लिए आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि OLED, QLED और Mini-LED में क्या अंतर है? तो चलिए, फिर इनके बीच के अंतर को आसान भाषा में समझते हैं।
क्या है OLED, QLED और Mini-LED?
पहले मार्केट में ज्यादातर टीवी LCD या LED में आते थे लेकिन अब OLED, QLED या Mini-LED जैसे ऑप्शन में आते हैं। बता दें कि ये तीनों डिस्प्ले से जुड़ी टेक्नोलॉजी हैं। इन टेक्नोलॉजी की मदद से टीवी की स्क्रीन कैसी दिखेगी ये आपको पता चलता है। इनका इस्तेमाल टीवी की डिस्प्ले या पिक्चर क्वालिटी, ब्राइटनेस, कलर और कॉन्ट्रास्ट को और बेहतरीन बनाने के लिए किया जाता है। आज के समय में सभी हाई-क्वालिटी स्मार्ट टीवी में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा ह। चलिए अब इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
OLED का मतलब है Organic Light Emitting Diode और यह एक एडवांस डिस्प्ले टेक्नोलॉजी है। इसमें हर पिक्सल खुद रोशनी पैदा करता है, जिससे आपको बहुत ही साफ और डिटेल वाली इमेज देखने को मिलती है। OLED टेक्नोलॉजी आपके टीवी देखने के अनुभव को बेहतर और शानदार बना देती है।
चाहे आप गेमिंग कर रहे हों या मूवी देखने का प्लान हो, OLED टीवी अपनी पावरफुल फीचर्स के साथ आपके देखने के एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदल देता है। यह बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी, वाइब्रेंट कलर और गहरा ब्लैक कलर देता है।
OLED टीवी का डिजाइन पतला और लचीला होता है और लगभग हर एंगल से देखने पर स्क्रीन पर दिख रहे कलर वैसे के वैसे दिखाई देते हैं। एडवांस टेक्नोलॉजी होने की वजह से ज्यादातर OLED टीवी काफी महंगे आते हैं। अगर आप एक ऐसे टीवी की तलाश में हैं जो सिनेमा हॉल जैसी पिक्चर क्वालिटी दें तो आपके लिए प्रीमियम रेट में OLED टीवी बेस्ट रहेगा।
QLED का मतलब Quantum Light Emitting Diode है। QLED क्वांटम डॉट्स वाला एक LED TV है। जब LED बैकलाइट इन डॉट्स पर पड़ती है, तो ये अलग-अलग रंग निकालते हैं। इससे आपको LED से बेहतर कलर मिलते हैं। QLED टीवी बिजली की बचत भी करता है।
ध्यान दें कि ये टीवी खासतौर पर उन जगहों के लिए बेहतरीन हैं, जहां काफी रोशनी होती है, क्योंकि ज्यादा ब्राइट और शार्प होने की वजह से ये तेज रोशनी में भी साफ दिखाई देते हैं।
Mini-LED टीवी को QLED टीवी का नया और बेहतर वर्जन कहा जा सकता है। इसे “Mini” इसलिए कहा गया है क्योंकि इसमें बहुत छोटे LED बैकलाइट बल्ब लगे होते हैं। आसान भाषा में कहें, तो ये सामान्य LED टीवी के LED से काफी छोटे होते हैं। स्क्रीन पर इन छोटे-छोटे LEDs की सैकड़ों या हजारों की संख्या होती है, जिससे स्क्रीन के अलग-अलग हिस्सों को बहुत सटीक तरीके से रोशन किया जा सकता है। इसके कारण पिक्चर क्वालिटी यानी कंट्रास्ट, ब्राइटनेस और कलर में बेहतरीन सुधार होता है
Mini-LED और OLED टेक्नोलॉजी में आप थोड़ा बहुत फर्क समझ सकते हैं, क्योंकि यह टेक्नोलॉजी OLED जैसी पिक्चर क्वालिटी देने की कोशिश करती है।
कौन सा टीवी है सस्ता और महंगा?
अगर महंगे और सस्ते की बात करें तो इन तीनों टेक्नोलॉजी में OLED टीवी काफी महंगे मिलते हैं और आप इसे प्रीमियम टीवी समझ सकते हैं। वहीं, QLED टीवी सबसे सस्ते मिलते हैं। जबकि Mini-LED टीवी QLED और OLED के बीच के रेंज में आता है।