Bank Holiday: अगर आप कल शनिवार 8 नवंबर को बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं तो पहले जान लें कि ब्रांच खुली होंगी या नहीं। कल नवंबर महीने का दूसरा शनिवार है। दूसरे शनिवार को बैंक खुले होते हैं। RBI के नियमों के मुताबिक बैंक सभी रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार के दिन बंद होते हैं। हालांकि, कल बैंक कनकदास जयंती के कारण भी बंद रहने वाले हैं। बैंक ग्राहकों को बता दें कि इस हफ्ते के बाद ब्रांच अब त्योहार के कारण किसी भी दिन बंद नहीं हैं।
