Get App

Ducati की सुपर एडवेंचर बाइक Multistrada V4 Pikes Peak भारत में लॉन्च, दमदार फीचर के साथ मिलेगी रडार टेक्नोलॉजी, जानें कीमत

Ducati Multistrada V4 Pikes Peak: अगर आप एक ऐसा प्रीमियम बाइक लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, जो दिखने में स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक दे तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Ducati ने भारत में अपनी नई एडवेंचर मोटरसाइकिल Multistrada V4 Pikes Peak को लॉन्च कर दिया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 2:27 PM
Ducati की सुपर एडवेंचर बाइक Multistrada V4 Pikes Peak भारत में लॉन्च, दमदार फीचर के साथ मिलेगी रडार टेक्नोलॉजी, जानें कीमत
Ducati Multistrada की सुपर एडवेंचर बाइक V4 Pikes Peak भारत में लॉन्च, दमदार फीचर के साथ मिलेगा प्रीमियम लुक, जानें कीमत

Ducati Multistrada V4 Pikes Peak: अगर आप एक ऐसा प्रीमियम बाइक लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, जो दिखने में स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक दे तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, इटालियन सुपरबाइक कंपनी Ducati ने भारत में अपनी नई एडवेंचर मोटरसाइकिल Multistrada V4 Pikes Peak को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक रेस ट्रैक से लेकर लंबी हाईवे राइड के लिए एकदम परफेक्ट है। अब चलिए जानते हैं इस बाइक की कीमत और फीचर्स के बारे में...

Multistrada V4 Pikes Peak: कीमत

  • Ducati के इस प्रीमिय बाइक की कीमत 36.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो इसे भारत की सबसे लग्जरी एडवेंचर बाइक्स में शामिल करती है।
  • पावर और इंजन

    सब समाचार

    + और भी पढ़ें