Get App

अक्टूबर में GST कलेक्शन 4.6% बढ़कर ₹1.96 लाख करोड़

GST Collections in October: सितंबर महीने में GST कलेक्शन का आंकड़ा सालाना आधार पर 9.1 प्रतिशत बढ़कर 1.89 लाख करोड़ रुपये रहा था। 1 नवंबर को सरकार की ओर से कलेक्शन का आंकड़ा जारी हुआ है।

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 3:41 PM
अक्टूबर में GST कलेक्शन 4.6% बढ़कर ₹1.96 लाख करोड़
1 नवंबर को जारी सरकारी आंकड़ों से यह बात सामने आई है।

अक्टूबर 2025 में देश में ग्रॉस GST (Goods & Services Tax) कलेक्शन सालाना आधार पर 4.6 प्रतिशत बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये हो गया। 1 नवंबर को जारी सरकारी आंकड़ों से यह बात सामने आई है। अक्टूबर 2024 में यह 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा था। सितंबर महीने में GST कलेक्शन का आंकड़ा सालाना आधार पर 9.1 प्रतिशत बढ़कर 1.89 लाख करोड़ रुपये रहा था। रसोई के सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल सहित 375 सामानों पर GST की नई दरें 22 सितंबर से लागू हुई थीं।

GST 2.0 के तहत अब केवल 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दरें ही हैं। 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत के स्लैब को खत्म कर दिया गया है। सिन गुड्स और लग्जरी आइटम्स के लिए 40 प्रतिशत की स्पेशल रेट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में दिवाली से पहले GST दरों में कटौती की घोषणा की थी।

नेट GST कलेक्शन और रिफंड

अक्टूबर 2025 में नेट GST कलेक्शन 1.69 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 0.2 प्रतिशत अधिक है। GST रिफंड सालाना आधार पर 39.6 प्रतिशत बढ़कर 26,934 करोड़ रुपये हो गया। अक्टूबर 2025 में ग्रॉस डोमेस्टिक रेवेन्यू 2 प्रतिशत बढ़कर 1.45 लाख करोड़ रुपये हो गया। दूसरी ओर इंपोर्ट से टैक्स लगभग 13 प्रतिशत बढ़कर 50,884 करोड़ रुपये रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें