अक्टूबर 2025 में देश में ग्रॉस GST (Goods & Services Tax) कलेक्शन सालाना आधार पर 4.6 प्रतिशत बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये हो गया। 1 नवंबर को जारी सरकारी आंकड़ों से यह बात सामने आई है। अक्टूबर 2024 में यह 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा था। सितंबर महीने में GST कलेक्शन का आंकड़ा सालाना आधार पर 9.1 प्रतिशत बढ़कर 1.89 लाख करोड़ रुपये रहा था। रसोई के सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल सहित 375 सामानों पर GST की नई दरें 22 सितंबर से लागू हुई थीं।
