PM Modi Bhutan Visit: भूटान की राजकीय यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी, सामने आई ये बड़ी जानकारी

PM Modi Bhutan Visit: बता दें कि इससे पहले साल 2024 में पीएम मोदी ने भूटान का दौरा किया था। इस दौरान भूटान के राजा जिग्मे वांगचुक ने प्रधानमंत्री को वहां के सर्वोच्च 'ऑर्डर ऑफ ड्रूक ग्यालपो' अवॉर्ड से सम्मानित किया था

अपडेटेड Nov 08, 2025 पर 6:26 PM
Story continues below Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर 2025 को भूटान की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर जाएंगे।

PM Modi Bhutan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर 2025 को भूटान की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस यात्रा का मकसद भारत और भूटान के बीच दोस्ती और सहयोग के विशेष संबंधों को और मजबूत करना है। यह दौरा दोनों देशों के बीच नियमित उच्च-स्तरीय मुलाकातों की परंपरा का हिस्सा है। विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11-12 नवंबर 2025 तक भूटान की राजकीय यात्रा पर जाएंगे।

साल 2024 में पीएम ने की थी यात्रा

बता दें कि इससे पहले साल 2024 में पीएम मोदी ने भूटान का दौरा किया था। इस दौरान भूटान के राजा जिग्मे वांगचुक ने प्रधानमंत्री को वहां के सर्वोच्च 'ऑर्डर ऑफ ड्रूक ग्यालपो' अवॉर्ड से सम्मानित किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि वो इस सम्मान को 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित करते हैं। पीएम मोदी ने कहा था कि, भारत और भूटान एक साझी विरासत का हिस्सा है। भारत भगवान बुद्ध की भूमि है, उनकी तपोस्थली है। भारत वह भूमि है जहां बुद्ध को बोध प्राप्त हुआ था। भूटान ने भगवान बुद्ध की उन शिक्षाओं को आत्मसात किया, उन्हें संरक्षित किया।


लंबी है भारत और भूटान की दोस्ती

भारत की ओर से भूटान के विकास में सहयोग की शुरुआत 1960 के दशक से ही हो गई थी। भारत ने भूटान की 12वीं पंचवर्षीय योजना के लिए 5,000 करोड़ रुपये देने का वादा किया, जिससे उसे 600 से अधिक परियोजनाओं को लागू करने में मदद मिली। इसने इस वर्ष लागू हुई 13वीं योजना के लिए सहायता को और बढ़ाने का वादा किया है। चीन ने लंबे समय से भूटान को एक डिप्लोमैटिक मिशन के लिए आमंत्रित करता रहा है। हालांकि, वहां की सरकार ने भारतीय संवेदनाओं को समझते हुए ऐसे किसी भी प्रयास का विरोध किया। उसने चीन के साथ सीमा विवाद सुलझाने पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।