GTA 6 delay: Take Two Interactive की अर्निंग कॉल सभी GTA फैंस के लिए चौंकाने वाली साबित हुई। जहां, सभी फैंस उम्मीद कर रहे थे कि कंपनी गेम के ट्रेलर या प्री-ऑर्डर से जुड़ी कोई बड़ी घोषणा करेगी, वहीं अधिकारियों ने गेम की रिलीज डेट में देरी की आधिकारिक घोषणा करके सभी को निराश कर दिया। अब यह गेम 26 मई, 2026 को रिलीज नहीं होगा, बल्कि इसकी तारीख छह महीने आगे बढ़ा दी गई है।
