Get App

L&T Finance share price : NBFC शेयरों में जोरदार तेजी, अच्छी मैनेजमेंट कमेंट्री के दम पर 10% भागा L&T फाइनेंस

L&T Finance share price : कंपनी मैनेजमेंट ने कहा है कि रिस्क-कैलिबरेटेड AUM ग्रोथ 20-25 फीसदी रहनी संभव है। वित्त वर्ष 2027 की चौथी तिमाही तक कंपनी का RoA लक्ष्य 2.8 फीसदी से 3 फीसदी रखा गया है। कंपनी की देशभर में 130 ब्रांचेज हैं। FY26 के अंत तक 200 ब्रांचेज का लक्ष्य है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 3:05 PM
L&T Finance share price : NBFC शेयरों में जोरदार तेजी, अच्छी मैनेजमेंट कमेंट्री के दम पर 10% भागा L&T फाइनेंस
LTF Investor Day : कंपनी के इन्वेस्टर डे के मौके पर डिजिटल लेंडिंग AI मॉडल को शोकेस किया गया। कंपनी ने बताया है कि Q2 में डिजिटल पार्टनरशिप डिस्बर्समेंट 1140 करोड़ रुपए रहा है

L&T Finance share price : NBFCs शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। मैनेजमेंट के अच्छे गाइडेंस से बाजार खुश है, जिसके चलते L&T फाइनेंस 10 फीसदी के उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनरों में शामिल है। वहीं 3 फीसदी से ज्यादा की मजबूत तेजी के साथ बजाज फाइनेंस और श्रीराम फाइनेंस निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिलहैं। पीरामल फाइनेंस में भी 13 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्टिंग के बाद और तेजी दिखा रहा है। L&T फाइनेंस क्यों है आज का हीरो ऑफ द डे इस पर नजर डालें तो नतीजों के बाद L&T फाइनेंस के मैनेजमेंट कमेंट्री ने बाजार को खुश कर दिया है।

कंपनी मैनेजमेंट ने कहा है कि रिस्क-कैलिबरेटेड AUM ग्रोथ 20-25 फीसदी रहनी संभव है। वित्त वर्ष 2027 की चौथी तिमाही तक कंपनी का RoA लक्ष्य 2.8 फीसदी से 3 फीसदी रखा गया है। कंपनी की देशभर में 130 ब्रांचेज हैं। FY26 के अंत तक 200 ब्रांचेज का लक्ष्य है।

LTF: इन्वेस्टर डे की बड़ी बातें

कंपनी के इन्वेस्टर डे के मौके पर डिजिटल लेंडिंग AI मॉडल को शोकेस किया गया। कंपनी ने बताया है कि Q2 में डिजिटल पार्टनरशिप डिस्बर्समेंट 1140 करोड़ रुपए रहा है। डिजिटल डिस्बर्समेंट में सालाना आधार पर 7-10 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें