L&T Finance share price : NBFCs शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। मैनेजमेंट के अच्छे गाइडेंस से बाजार खुश है, जिसके चलते L&T फाइनेंस 10 फीसदी के उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनरों में शामिल है। वहीं 3 फीसदी से ज्यादा की मजबूत तेजी के साथ बजाज फाइनेंस और श्रीराम फाइनेंस निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिलहैं। पीरामल फाइनेंस में भी 13 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्टिंग के बाद और तेजी दिखा रहा है। L&T फाइनेंस क्यों है आज का हीरो ऑफ द डे इस पर नजर डालें तो नतीजों के बाद L&T फाइनेंस के मैनेजमेंट कमेंट्री ने बाजार को खुश कर दिया है।
