WhatsApp new feature: WhatsApp अपने यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए नए-नए फीचर लेकर आता रहता है। ऐसे में इस बार इस ये मैसेजिंग ऐप एक ऐसा फीचर लेकर आ रहा है, जो यूजर्स के चैट करने का तरीक बिल्कुल बदलकर रख देगा। जी हां, दरअसल अभी हमें WhatsApp पर चैटिंग करने के लिए नंबर की जरूरत होती है, लेकिन इस नए फीचर के अपग्रेड होने के बाद चैटिंग के लिए नंबर की जरूर नहीं पड़ेगी। साथ ही इस फीचर के लॉन्च होने से वॉट्सऐप चैटिंग पहले से कहीं ज्यादा सेफ और आसान हो जाएगी।
