laptop screen cleaning: लैपटॉप की स्क्रीन को ऐसे करें साफ, मिनटों में दिखेगी नई जैसी

laptop screen cleaning: लैपटॉप की स्क्रीन साफ करते समये सावधानी जरूर रखनी चाहिए। क्योंकि ज्यादा दवाब देने से डिस्प्ले के टूटने का डर रहता है या फिर हार्ड केमिकल या कपड़े का यूज करने से इसका प्रोटेक्टिव लेयर खराब हो सकता है। चलिए जानते हैं कि कैसे आप अपने लैपटॉप की स्क्रीन को साफ कर सकते हैं।

अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 8:40 AM
Story continues below Advertisement
लैपटॉप की स्क्रीन को ऐसे करें साफ, मिनटों में दिखेगी नई जैसी

laptop screen cleaning: अक्सर ऐसा होता है कि जब आप रेगूलर वर्क के लिए लैपटॉप का यूज करते हैं तो उसके स्क्रीन पर धूल या फिंगर के निशान पड़ जाते हैं, जिस वजह से इसकी विजिबिलिटी तो खराब होती ही है साथ ही काम करने का मन भी नहीं करता है। इसलिए हमें लैपटॉप की स्क्रीन को हमेशा साफ रखना होता है, ताकि वर्क एक्सपीरिंयस अच्छा हो। लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि लैपटॉप की स्क्रीन साफ करते समये सावधानी जरूर रखनी चाहिए। क्योंकि ज्यादा दवाब देने से डिस्प्ले के टूटने का डर रहता है या फिर हार्ड केमिकल या कपड़े का यूज करने से इसका प्रोटेक्टिव लेयर खराब हो सकता है। चलिए जानते हैं कि कैसे आप अपने लैपटॉप की स्क्रीन को साफ कर सकते हैं, जिससे यह एकदम नई जैसी दिखे।

लैपटॉप की स्क्रीन को ऐसे करें साफ

जब भी आप स्क्रीन को साफ करें तो ये जरूर ध्यान दें कि आपका लैपटॉप चार्ज में न लगा हो। साथ ही आप इसे अगर यूज कर रहे हैं तो इसके ठंडा होने का इंतजार करें। स्क्रीन से डस्ट और हल्के स्मज साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें।


अगर आपकी स्क्रीन पर ऐसे निशान लग गए हैं, जो हार्ड हैं और जल्दी साफ नहीं हो रहे हैं तो इसके लिए आप डिस्टिल्ड वाटर का यूज कर सकते हैं। कॉर्नर पर जमें धूल को हटाने के लिए सावधानी से कंप्रेशर का यूज कर सकते हैं। इन सबके अलावा, आप क्लिनिंग वाइप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पर इसे दोबारा यूज करने से पहले लैपटॉप को अच्छी तरह सूख जाने दें।

कभी न करें ये गलतियां

लैपटॉप की स्क्रीन को साफ करने के लिए कभी भी पेपर टॉवल या टिश्यू पेपर का यूज न करें, क्योंकि इससे स्क्रीन पर खरोचें पड़ सकती हैं। इसके अलावा, एल्कोहल या अमोनिया वाले क्लीनर का इस्तेमाल भी न करें, ये स्क्रीन की प्रोटेक्टिव कोटिंग को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

सफाई के दौरान स्क्रीन पर सीधे लिक्विड स्प्रे करने से बचें, क्योंकि लिक्विड किनारों से अंदर जा सकता है और इंटरनल कंपोनेंट्स को नुकसान पहुंचा सकता है।

लैपटॉप को गंदा होने से बचाएं

आप कुछ तरीके अपनाकर लैपटॉप को गंदा होने से बचा सकते हैं, जिसके बाद आपको बार-बार सफाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

  • लैपटॉप को बंद करते समय स्क्रीन और कीबोर्ड के बीच एकदम पतला माइक्रोफाइबर कपड़ा रखें, ताकि स्क्रीन पर स्क्रैच न पड़े।
  • अगर लैपटॉप को लंबे समय तक यूज नहीं करना है, तो इसे बैग में या फिर केस में कवर करके रख दें।
  • लैपटॉप के पास कुछ भी खाने-पीने से बचें, ताकि किसी भी तरह का स्पिल न हो।
  • बार-बार स्क्रीन को छूने से बचें, ताकि उस पर फ्रिंगरप्रिंट या दाग न पड़े।

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Gemini-पॉवर्ड Google Maps, AI से मिलेगा स्मार्ट और हैंड्स फ्री नेविगेशन अनुभव

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।