Get App

सितंबर 2026 में आएगा iPhone Air, मिलेगा डुअल 48MP कैमरा और स्लीक डिजाइन

Apple सितंबर 2026 में अपना नेक्स्ट-जेनरेशन iPhone Air लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Digital Chat Station के अनुसार, अपकमिंग Air में डुअल रियर कैमरा सेटकप मिल सकता है, जो 48MP फ्यूजन मेन कैमरा और 48MP फ्यूजन अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ आएगा।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 11:32 AM
सितंबर 2026 में आएगा iPhone Air, मिलेगा डुअल 48MP कैमरा और स्लीक डिजाइन
सितंबर 2026 में आएगा iPhone Air, मिलेगा डुअल 48MP कैमरा और स्लीक डिजाइन

iPhone Air 2026: Apple सितंबर 2026 में अपना नेक्स्ट-जेनरेशन iPhone Air लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Digital Chat Station के अनुसार, अपकमिंग Air में डुअल रियर कैमरा सेटकप मिल सकता है, जो 48MP फ्यूजन मेन कैमरा और 48MP फ्यूजन अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ आएगा। ये कैमरे iPhone 17 सीरीज में आने वाले कैमरे जैसे ही रहेंगे।

लीक से पता चलता है कि Apple iPhone 17 की तरह वर्टिकल कैमरा आइलैंड पर शिफ्ट होने के बजाय नए iPhone Air पर हॉरिजॉन्टल कैमरा लेआउट को बरकरार रखेगा। इसका मतलब है कि दूसरा लेंस मेन कैमरे के बगल में रखा जाएगा, जो Air के डिजाइन को खास बनाएगा।

हालांकि, इतने पतले फ्रेम में एक एक्स्ट्रा कैमरा लेंस फिट करना आसान नहीं होगा। लीकर ने बताया कि Apple को नए हार्डवेयर के लिए जगह बनाने के लिए इंटरनल कंपोनेंट्स को फिर से डिजाइन करना पड़ सकता है, ताकि iPhone Air की पतली और हल्की बॉडी को भी बरकरार रखा जा सके।

iPhone Air को Apple के सबसे कॉम्पैक्ट और स्लीक iPhone के रूप में पेश किया गया है, इसलिए डिजाइन और परफॉर्मेंस का बैलेंस बनाए रखना जरूरी होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें