WhatsApp ChatGPT stop: OpenAI ने कन्फर्म किया है कि 15 जनवरी, 2026 के बाद ChatGPT WhatsApp पर उपलब्ध नहीं रहेगा। इसका कारण Meta की नई पॉलिसी है, जिसके तहत सामान्य AI चैटबॉट्स को WhatsApp पर इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी गई है। अब WhatsApp के Business API नियमों के तहत केवल कस्टमर सपोर्ट जैसे खास काम के लिए AI टूल्स ही इस्तेमाल किए जा सकेंगे। इसका मतलब है कि जो यूजर्स WhatsApp पर ChatGPT से चैट कर रहे हैं, वे जल्द ही इसे इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। OpenAI ने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि WhatsApp पर 50 मिलियन से ज्यादा लोग ChatGPT का उपयोग करते हैं।
