Get App

जनवरी 2026 से WhatsApp पर बैन हो जाएगा ChatGPT, जानें कैसे सेव करें पुरानी चैट्स

WhatsApp ChatGPT stop: OpenAI ने कन्फर्म किया है कि 15 जनवरी, 2026 के बाद ChatGPT WhatsApp पर उपलब्ध नहीं रहेगा। इसका कारण Meta की नई पॉलिसी है, जिसके तहत सामान्य AI चैटबॉट्स को WhatsApp पर इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी गई है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 5:08 PM
जनवरी 2026 से WhatsApp पर बैन हो जाएगा ChatGPT, जानें कैसे सेव करें पुरानी चैट्स
जनवरी 2026 से WhatsApp पर बैन हो जाएगा ChatGPT, जानें कैसे लिंक करें अकाउंट और सेव करें पुरानी चैट्स

WhatsApp ChatGPT stop: OpenAI ने कन्फर्म किया है कि 15 जनवरी, 2026 के बाद ChatGPT WhatsApp पर उपलब्ध नहीं रहेगा। इसका कारण Meta की नई पॉलिसी है, जिसके तहत सामान्य AI चैटबॉट्स को WhatsApp पर इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी गई है। अब WhatsApp के Business API नियमों के तहत केवल कस्टमर सपोर्ट जैसे खास काम के लिए AI टूल्स ही इस्तेमाल किए जा सकेंगे। इसका मतलब है कि जो यूजर्स WhatsApp पर ChatGPT से चैट कर रहे हैं, वे जल्द ही इसे इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। OpenAI ने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि WhatsApp पर 50 मिलियन से ज्यादा लोग ChatGPT का उपयोग करते हैं।

यूजर्स को अपना चैट जारी रखने में मदद करने के लिए, OpenAI ने सर्विस बंद होने से पहले अकाउंट को लिंक करने और चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर करने का एक तरीका शेयर किया है।

15 जनवरी, 2026 से WhatsApp पर ChatGPT क्यों उपलब्ध नहीं होगा

Meta ने एक नई पॉलिसी पेश की है, जो 15 जनवरी, 2026 से सामान्य AI चैटबॉट्स को WhatsApp Business API पर काम करने से रोकती है। कंपनी ने इस बदलाव के पीछे AI चैटबॉट्स के कारण बढ़े हुए सिस्टम लोड और मैसेजेस की बढ़ती संख्या का हवाला दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें