Get App

Donald Trump: टैरिफ वॉर के बीच भारत आएंगे डोनाल्ड ट्रंप? विदेश मंत्रालय ने दी ये बड़ी जानकारी

Donald Trump : डोनाल्ड ट्रंप से जब सीधा सवाल किया गया कि क्या वह अगले साल भारत आने की योजना बना रहे हैं, तो ट्रंप ने जवाब दिया, "हां, हो सकता है।" बताया जा रहा है कि भारत जल्द ही नई दिल्ली में अगले क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर सकता है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के शीर्ष नेता शामिल होंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 6:32 PM
Donald Trump: टैरिफ वॉर के बीच भारत आएंगे डोनाल्ड ट्रंप? विदेश मंत्रालय ने दी ये बड़ी जानकारी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि वे अगले साल भारत आ सकते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि वे अगले साल भारत आ सकते हैं। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पीएम मोदी को अच्छा दोस्त बताते हुए ट्रंप ने कहा कि हमारी बातचीत बहुत अच्छी चल रही है। वहीं ट्रंप के भारत आने खबरों के पर भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार को कहा कि उसके पास फिलहाल उन खबरों पर कोई जानकारी नहीं है, जिनमें दावा किया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले साल भारत का दौरा कर सकते हैं।

विदेश मंत्रालय ने दी ये जानकारी

साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा,"जहां तक राष्ट्रपति ट्रंप की भारत यात्रा से जुड़ी बातों का सवाल है, मेरे पास इस समय साझा करने के लिए कुछ नहीं है। जब हमारे पास इस बारे में कोई अपडेट होगा, तो हम जरूर बताएंगे।" यह बयान ट्रंप की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे 2026 में भारत आ सकते हैं और यह भी बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया है। गुरुवार को ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान, ट्रंप ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें “महान व्यक्ति” और “सच्चा मित्र” बताया।

ट्रंप ने भारत आने का दिया था संकेत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें