अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि वे अगले साल भारत आ सकते हैं। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पीएम मोदी को अच्छा दोस्त बताते हुए ट्रंप ने कहा कि हमारी बातचीत बहुत अच्छी चल रही है। वहीं ट्रंप के भारत आने खबरों के पर भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार को कहा कि उसके पास फिलहाल उन खबरों पर कोई जानकारी नहीं है, जिनमें दावा किया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले साल भारत का दौरा कर सकते हैं।
