IND vs AUS Live Streaming: भारत की टीम इस समय 5 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे है। अब सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला 8 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के द गाबा, ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर करने की कोशिश करेगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार 1:45 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ में हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान मिचेल मार्श संभाल रहे हैं। आइए जानते हैं कब और कहां पर देखें भारत औ ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी और पांचवां मुकाबला।
