Get App

iPhone battery saving tips: जल्दी खत्म हो रही है आपके iPhone की बैटरी? इन 3 सेटिंग्स को बंद करके बढ़ाए लाइफ

iPhone battery saving tips: अगर आप iPhone यूजर हैं और आप बैटरी ड्रेन की समस्या से ज्यादा परेशान हैं, तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, कई बार ऐसा होता है आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है, और आप इसका सारा दोष फोन की brightness या 5G को देते हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 4:05 PM
iPhone battery saving tips: जल्दी खत्म हो रही है आपके iPhone की बैटरी? इन 3 सेटिंग्स को बंद करके बढ़ाए लाइफ
जल्दी खत्म हो रही है आपके iPhone की बैटरी? इन 3 सेटिंग्स को बंद करके बढ़ाए लाइफ

iPhone battery saving tips: अगर आप iPhone यूजर हैं और आप बैटरी ड्रेन की समस्या से ज्यादा परेशान हैं, तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, कई बार ऐसा होता है आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है, और आप इसका सारा दोष फोन की brightness या 5G को देते हैं। लेकिन इसके पीछे की असली वजह iPhone की सेटिंग्स में छिपे बैकग्राउंड फीचर्स होते हैं। ये फीचर्स सही समय पर मददगार होते हैं, लेकिन लगातार सक्रिय रहने पर बैटरी तेजी से खत्म कर देते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके iPhone की बैटरी लंबे समय तक चले, तो आप इन तीन सेटिंग्स में तुरंत बदलाव करें।

बंद करें Background App Refresh फीचर

यह फीचर उन ऐप्स को भी बैकग्राउंड में अपडेट करता रहता है, जिसकी आपको जरूरत नहीं होती है। इससे आपका iPhone लगातार एक्टिव रहता है और बैटरी जल्दी खत्म होती है। अगर आप इस फीचर को बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले Settings में जाना होगा। फिर आपको General पर क्लिक करना होगा इसके बाद Background App Refresh का ऑप्शन दिखेग जिसे आपके Off कर देना है।

आप चाहें तो सिर्फ कुछ ऐप्स के लिए भी इस फीचर को बंद कर सकते हैं। इस सेटिंग को डिसेबल करते ही यूजर्स को बैटरी बैकअप में तुरंत सुधार देखने को मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें