iPhone battery saving tips: अगर आप iPhone यूजर हैं और आप बैटरी ड्रेन की समस्या से ज्यादा परेशान हैं, तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, कई बार ऐसा होता है आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है, और आप इसका सारा दोष फोन की brightness या 5G को देते हैं। लेकिन इसके पीछे की असली वजह iPhone की सेटिंग्स में छिपे बैकग्राउंड फीचर्स होते हैं। ये फीचर्स सही समय पर मददगार होते हैं, लेकिन लगातार सक्रिय रहने पर बैटरी तेजी से खत्म कर देते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके iPhone की बैटरी लंबे समय तक चले, तो आप इन तीन सेटिंग्स में तुरंत बदलाव करें।
