Get App

Tips and Tricks: घर में कीटों का आतंक? बस ये आसान उपाय अपनाएं और देखें असर तुरंत

Tips and Tricks: बरसात, गर्मी या सर्दी हर मौसम में घरों में चूहे और कॉकरोच घुस आते हैं। ये कीट गंदगी फैलाते हैं और खाने-पीने की चीजों को नुकसान पहुंचाते हैं। बाजार की दवाइयां अक्सर अस्थायी असर देती हैं। ऐसे में घरेलू उपाय सस्ता, सुरक्षित और लंबे समय तक प्रभावी विकल्प साबित होता है

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 9:14 AM
Tips and Tricks: घर में कीटों का आतंक? बस ये आसान उपाय अपनाएं और देखें असर तुरंत
Tips and Tricks: बरसात, गर्मी या सर्दी हर मौसम में घरों में चूहे और कॉकरोच घुस आते हैं।

बरसात, गर्मी या सर्दी—हर मौसम में घरों में चूहे और कॉकरोच घुस आते हैं। ये सिर्फ गंदगी फैलाने वाले नहीं होते, बल्कि आपके खाने-पीने की चीजों को भी नुकसान पहुंचाते हैं और कई बार स्वास्थ्य के लिए खतरा भी बन जाते हैं। बाजार में इनके लिए कई तरह की दवाइयां और केमिकल आधारित उत्पाद उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें अक्सर स्थायी असर नहीं होता। यही कारण है कि कई लोग बार-बार इन्हें इस्तेमाल करते रहते हैं, फिर भी कीटों से पूरी राहत नहीं मिल पाती।

ऐसे में घरेलू उपाय अपनाना एक सस्ता, सुरक्षित और लंबे समय तक प्रभावी विकल्प साबित होता है। रसोई में आसानी से उपलब्ध साधारण चीजों से तैयार किए गए उपाय न केवल इन कीटों को घर से दूर रखते हैं, बल्कि ये बच्चों और पालतू जानवरों के लिए भी पूरी तरह सुरक्षित होते हैं।

पाउडर तैयार करें

लंबे समय तक राहत पाने के लिए आप रसोई की कुछ साधारण चीजों से पाउडर तैयार कर सकते हैं। इसके लिए एक बर्तन लें और उसमें बेकिंग पाउडर, थोड़ा गेहूं का आटा और चीनी पाउडर मिलाएं। ये मिश्रण तैयार करना आसान है और किसी भी केमिकल जहर से बिल्कुल अलग होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें