बरसात, गर्मी या सर्दी—हर मौसम में घरों में चूहे और कॉकरोच घुस आते हैं। ये सिर्फ गंदगी फैलाने वाले नहीं होते, बल्कि आपके खाने-पीने की चीजों को भी नुकसान पहुंचाते हैं और कई बार स्वास्थ्य के लिए खतरा भी बन जाते हैं। बाजार में इनके लिए कई तरह की दवाइयां और केमिकल आधारित उत्पाद उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें अक्सर स्थायी असर नहीं होता। यही कारण है कि कई लोग बार-बार इन्हें इस्तेमाल करते रहते हैं, फिर भी कीटों से पूरी राहत नहीं मिल पाती।
