Get App

Bihar Chunav 2025: पहले चरण में ‘महागठबंधन’ 80+ सीटें जीत रहा, मुकेश सहनी का बड़ा दावा

Bihar Election 2025: उन्होंने आगे कहा कि NDA के अंदरूनी सूत्र भी मान रहे हैं कि पहले चरण में वे केवल 35 सीटें जीत रहे हैं, जबकि सार्वजनिक तौर पर 100 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं। सहनी ने कहा कि जिस तरह का रुझान दिख रहा है, उससे साफ है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है

Suresh Kumarअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 4:20 PM
Bihar Chunav 2025: पहले चरण में ‘महागठबंधन’ 80+ सीटें जीत रहा, मुकेश सहनी का बड़ा दावा
Bihar Chunav 2025: पहले चरण में ‘महागठबंधन’ 80+ सीटें जीत रहा, मुकेश सहनी का बड़ा दावा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के बाद, राजनीतिक दलों के दावे-प्रत्यादावे तेज हो गए हैं। शनिवार (8 नवंबर) को VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'बिहार में बदलाव की लहर चल रही है और पहले चरण में महागठबंधन 80 से अधिक सीटें जीत रहा है।' सहनी ने दावा किया कि दूसरे चरण के साथ-साथ कुल मिलाकर महागठबंधन 150 से ज्यादा सीटें जीत सकता है।

वहीं, मुकेश सहनी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के 160+ सीट जीतने के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "कहने के लिए वो कहेंगे ही… वो ये तो नहीं कहेंगे न कि हम हार रहे हैं। वे 80 या 85 सीट जीतने की बात तो कह नहीं सकते।"

उन्होंने आगे कहा कि NDA के अंदरूनी सूत्र भी मान रहे हैं कि पहले चरण में वे केवल 35 सीटें जीत रहे हैं, जबकि सार्वजनिक तौर पर 100 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं। सहनी ने कहा कि जिस तरह का रुझान दिख रहा है, उससे साफ है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

PM मोदी पर सवाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें