कई लोगों को देखा हो, उनके चेहरे, हाथ, पैर और शरीर पर कई जगह लाल-लाल चकत्ते उभर आते हैं। ये किसी मच्छर या कीड़े के काटने से नहीं होते, अचानक से शरीर में दिखने लगते हैं। इनमें खुजली और जलन भी होते हैं। इस समस्या को चिकित्सकीय भाषा में हाइव्स या अर्टिकेरिया कहते हैं। हिंदी में आमतौर पर लोग इसे पित्ती उछलना कहते हैं। इससे निपटने के लिए नेशनल अवॉर्ड विनिंग डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर सू ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर आराम के उपाय बताए हैं।
अचानक से चकत्ते निकलने पर करें यें
अचानक से लाल उभरे चकत्ते शरीर पर दिखने पर ये 4 उपाय करने चाहिए।
कोल्ड कंप्रेस का आइडिया, शरीर के जिन हिस्सों पर चकत्ते दिख रहे हैं वहां पर आइज बैग से सिकाई करें। यानी बर्फ को किसी साफ कपड़े पर लपेटकर उन हिस्सों की सिकाई करें।
ओटमील को पानी में मिलाकर उसमे बैठ कर बाथ लें। ओट्स में एंटी इंफ्लामेटरी एवेनथ्रामाइड्स जैसे कंपाउंड होते हैं। जो स्किन की सूजन और रेडनेस को कम करते हैं।
ओटमील लोशन या कैलामाइन लोशन लगाएं
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर सू बताती हैं कि अगर किसी को लाल रंग के चकत्ते होते हैं तो उसे कैलामाइन लोशन या फिर ओटमील लोशन लगाना चाहिए। इससे आराम मिलता है। लेकिन इन क्रीम को लगाने से पहले अच्छी तरह से पैच टेस्ट जरूर कर लें।
महक वाली चीजों के इस्तेमाल से बचें
बहुत तेज महक वाले उत्पाद जैसे साबुन, शैंपू का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें।
ढीले-ढाले कॉटन के कपड़े पहनें। इससे स्किन को आराम मिलता है। अगर ये चकत्ते फिर भी नहीं जाते हैं तो फौरन किसी डॉक्टर से ट्रीटमेंट के लिए जरूर मिलना चाहिए।