Tips and Tricks: घर में कीटों का आतंक? बस ये आसान उपाय अपनाएं और देखें असर तुरंत

Tips and Tricks: बरसात, गर्मी या सर्दी हर मौसम में घरों में चूहे और कॉकरोच घुस आते हैं। ये कीट गंदगी फैलाते हैं और खाने-पीने की चीजों को नुकसान पहुंचाते हैं। बाजार की दवाइयां अक्सर अस्थायी असर देती हैं। ऐसे में घरेलू उपाय सस्ता, सुरक्षित और लंबे समय तक प्रभावी विकल्प साबित होता है

अपडेटेड Nov 08, 2025 पर 9:14 AM
Story continues below Advertisement
Tips and Tricks: बरसात, गर्मी या सर्दी हर मौसम में घरों में चूहे और कॉकरोच घुस आते हैं।

बरसात, गर्मी या सर्दी—हर मौसम में घरों में चूहे और कॉकरोच घुस आते हैं। ये सिर्फ गंदगी फैलाने वाले नहीं होते, बल्कि आपके खाने-पीने की चीजों को भी नुकसान पहुंचाते हैं और कई बार स्वास्थ्य के लिए खतरा भी बन जाते हैं। बाजार में इनके लिए कई तरह की दवाइयां और केमिकल आधारित उत्पाद उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें अक्सर स्थायी असर नहीं होता। यही कारण है कि कई लोग बार-बार इन्हें इस्तेमाल करते रहते हैं, फिर भी कीटों से पूरी राहत नहीं मिल पाती।

ऐसे में घरेलू उपाय अपनाना एक सस्ता, सुरक्षित और लंबे समय तक प्रभावी विकल्प साबित होता है। रसोई में आसानी से उपलब्ध साधारण चीजों से तैयार किए गए उपाय न केवल इन कीटों को घर से दूर रखते हैं, बल्कि ये बच्चों और पालतू जानवरों के लिए भी पूरी तरह सुरक्षित होते हैं।

पाउडर तैयार करें


लंबे समय तक राहत पाने के लिए आप रसोई की कुछ साधारण चीजों से पाउडर तैयार कर सकते हैं। इसके लिए एक बर्तन लें और उसमें बेकिंग पाउडर, थोड़ा गेहूं का आटा और चीनी पाउडर मिलाएं। ये मिश्रण तैयार करना आसान है और किसी भी केमिकल जहर से बिल्कुल अलग होता है।

खीरे पर पाउडर डालें

खीरे को छोटे-छोटे गोल टुकड़ों में काटें और ऊपर से तैयार पाउडर छिड़कें। इस मिश्रण की गंध और स्वाद चूहों और कॉकरोच को अपनी ओर खींचते हैं, लेकिन ये उन्हें घर से बाहर भगाने का काम करता है।

सही जगह पर रखें

इन खीरे के टुकड़ों को उन स्थानों पर रखें जहां चूहे और कॉकरोच सबसे ज्यादा आते-जाते हैं। जैसे कि किचन का कोना, स्टोर रूम या नमी वाले स्थान। कुछ ही समय में फर्क दिखाई देने लगता है।

नियमित इस्तेमाल करें

इस उपाय को हफ्ते में दो-तीन बार दोहराएं। खासकर किचन और स्टोर रूम में ये तरीका बेहद असरदार साबित होता है और लंबे समय तक राहत देता है। सबसे बड़ी बात ये है कि ये पाउडर पूरी तरह सुरक्षित है, इसमें कोई हानिकारक केमिकल नहीं होता, इसलिए ये बच्चों और पालतू जानवरों के लिए भी सुरक्षित है।

शरीर पर अचानक उभर आते हैं चकत्ते तो ये उपाय आएंगे आपके काम, जानें नेशनल अवॉर्ड विनिंग डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।