Tips and Tricks: ड्राई क्लीनिंग पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं, घर पर ऐसे करें ऊनी कपड़ों की सफाई

Wool sweater blanket cleaning tips: सर्दियां शुरू होते ही लोग स्वेटर, जैकेट और कंबल निकाल लेते हैं। लेकिन लंबे समय तक बंद रहने की वजह से इनमें बदबू और धूल जम जाती है। अगर आप चाहते हैं कि ये कपड़े फिर से नए जैसे दिखें, तो कुछ आसान घरेलू तरीकों से इन्हें घर पर ही साफ कर सकते हैं

अपडेटेड Nov 08, 2025 पर 2:08 PM
Story continues below Advertisement
Wool sweater blanket cleaning tips: रेशे साफ करने का एक और आसान तरीका है शेविंग रेजर का उपयोग।

ठंड का मौसम दस्तक दे चुका है और सुबह-शाम की ठिठुरन ने लोगों को अलमारी खोलने पर मजबूर कर दिया है। स्वेटर, जैकेट और कंबल अब फिर से काम में आने लगे हैं। लेकिन इतने महीनों तक बंद रखे जाने के कारण इनमें हल्की सी सीलन, बदबू और धूल की परत जम जाती है। ऐसे में इन्हें पहनने या इस्तेमाल करने से पहले साफ करना बेहद जरूरी हो जाता है। हालांकि, ऊनी कपड़ों की सफाई किसी आम कपड़े जैसी नहीं होती, क्योंकि जरा-सी गलती से ये सिकुड़ सकते हैं या अपनी मुलायम बनावट खो सकते हैं।

इसलिए ठंड की शुरुआत में ही इनकी सफाई के सही तरीके अपनाना जरूरी है ताकि आपके स्वेटर और कंबल नए जैसे दिखें और उनकी गर्माहट बरकरार रहे। थोड़ी सी सावधानी और घरेलू उपायों से आप इन्हें घर पर ही ड्राई-क्लीन जैसा चमका सकते हैं।

पहले दिखाएं तेज धूप


सबसे पहला कदम है  ऊनी कपड़ों को अच्छी धूप में फैलाकर रखना। पूरे दिन की धूप में रखने से न सिर्फ उनमें जमी बदबू और नमी खत्म होती है, बल्कि कीटाणु भी मर जाते हैं।

प्रेस करने से मिले नया लुक

धूप दिखाने के बाद ऊनी कपड़ों को आयरन करें। ध्यान रहे, प्रेस करते समय कपड़े के ऊपर एक सूती कपड़ा रखें ताकि ऊनी रेशा चिपके नहीं। ऐसा करने से हल्के निकले हुए रेशे दब जाते हैं और कपड़े की चमक वापस आ जाती है।

स्क्रब से करें रेशों की सफाई

अगर स्वेटर या कंबल पर रेशे निकल आए हैं, तो बर्तन धोने वाला स्क्रब इस्तेमाल करें। पहले कपड़े को समतल रखें, फिर स्क्रब से हल्के हाथों से रगड़ें। इससे ऊनी सतह पर जमे फालतू रेशे आसानी से निकल जाएंगे और कपड़ा मुलायम दिखेगा।

रेजर से भी कर सकते हैं सफाई

रेशे साफ करने का एक और आसान तरीका है शेविंग रेजर का उपयोग। हल्के हाथ से रेजर को कंबल या स्वेटर की सतह पर चलाएं। ध्यान रखें कि रेजर को ज्यादा दबाएं नहीं, वरना कपड़ा कट सकता है।

धोते समय रखें खास सावधानी

अगर आप कंबल धोना चाहते हैं, तो निचोड़ने की बजाय हल्के हाथों से दबाकर पानी निकालें। ऊनी कपड़ों के लिए हमेशा ठंडे पानी का ही प्रयोग करें। इससे उनके रेशे सुरक्षित रहेंगे और कंबल लंबे समय तक नए जैसे बने रहेंगे।

घर पर ही पाएं ड्राई-क्लीन जैसा असर

इन आसान तरीकों को अपनाकर आप बिना ज्यादा खर्च किए घर पर ही ऊनी स्वेटर और कंबल को ड्राई-क्लीन जैसा नया बना सकते हैं। बस थोड़ा धैर्य और सावधानी रखें, और ठंड के मौसम में अपने कपड़ों की गर्माहट बनाए रखें।

Onion Therapy: एक प्याज से इतनी सारी बीमारियां दूर? जानिए कैसे करता है कमाल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।