Android security alert: भारत में लाखों Android फोन हैकिंग के खतरे में, CERT-In ने जारी किया हाई अलर्ट

Android security alert: CERT-In ने सभी Android स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक सुरक्षा चेतावनी जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, Google Android ऑपरेटिंग सिस्टम में कई कमजोरियां पाई गई हैं जिनका फायदा उठाकर हैकर मोबाइल का कंट्रोल ले सकते हैं या फिर डिवाइस में मनचाहा कोड चला सकते हैं।

अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 1:33 PM
Story continues below Advertisement
भारत में लाखों Android फोन हैकिंग के खतरे में, CERT-In ने जारी किया हाई अलर्ट

Android security alert: भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने सभी Android स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक सुरक्षा चेतावनी जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, Google Android ऑपरेटिंग सिस्टम में कई खामियां पाई गई हैं जिनका फायदा उठाकर हैकर मोबाइल का कंट्रोल ले सकते हैं या फिर डिवाइस में मनचाहा कोड चला सकते हैं।

कौन-कौन से Android वर्जन खतरे में हैं

भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) के अनुसार, Android 13, Android 14, Android 15 और यहां तक कि Android 16 वर्जन वाले फोन भी हैक होने के खतरे में हैं। यानी, अगर आपका फोन इनमें से किसी भी वर्जन पर चलता है, तो हैकर्स आपके फोन में घुस सकते हैं और उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।


Google Android फोन की सिक्योरिटी खामी: कौन है निशाने पर, क्या है खतरा और असर

इस हमले का टारगेट कोई भी यूजर्स हो सकता है, जिसके पास Android फोन हो और जो Android 13, 14, 15, 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर फोन चल रहा हो। इस खतरे से जुड़ा सबसे बड़ा रिस्क है - बिना इजाजत किसी के आपके फोन के डेटा तक पहुंच जाना और सिस्टम का बार-बार हैंग या क्रैश होना। इससे आपके पर्सनल डेटा के लीक होने और फोन के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है।

जहां तक खामी की बात है, Android बग आईडी, Qualcomm रेफरेंस नंबर, NVIDIA रेफरेंस नंबर, UNISOC रेफरेंस नंबर, MediaTek रेफरेंस नंबर में कई कमजोरियां पाई गई हैं।

इसका समाधान क्या है?

इसका समाधान Google के जरिए जारी किया गया नया Android सिक्योरिटी पैच इंस्टॉल करना है। अब, आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर, About Phone के सेक्शन में जाकर और अपडेट की जांच करके सुरक्षा पैच इंस्टॉल कर सकते हैं। अगर आप हर बार मैन्युअली अपडेट नहीं करना चाहते, तो Automatic Updates ऑप्शन को ऑन कर दें। कुल मिलाकर, डिवाइस को जल्द से जल्द अपडेट करना ही आपके लिए सबसे जरूरी है।

यह भी पढ़ें: GTA 6 की रिलीज डेट बढ़ी आगे, अब इस दिन होगा लॉन्च, KFC और Domino’s ने भी उड़ाया मजाक

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।