PM-Kisan 21st installment: अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना के 21वीं किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं तो जल्द ही ई-केवाईसी, आधार लिंकिंग या बैंक डिटेल अपडेट करवा लें। क्योंकि इसके बिना आपको 21वीं किस्त नहीं मिलेगी। दरअसल, सरकार जल्द ही PM-Kisan योजना के लाभार्थियों के लिए 21वीं किस्त जारी करने वाली है। अगर आपका नाम पीएम किसान के लाभार्थियों की लिस्ट में नहीं है तो आप घर बैठे ही ऑनलाइन ई-केवाईसी या आधार डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप घर बैठें ऑनलाइन e-KYC कर सकते हैं।
e-KYC के जरिए सरकार यह कन्फर्म करती है कि किस्त का पैसा लाभार्थी के ही बैंक खाते में जाए। अगर आपके बैंक का KYC नहीं हुआ है तो जल्द करा लें, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि स्कैमर्स किसानों के डेटा का गलत इस्तेमाल करते हैं, जिससे उन्हें किस्त का पैसा नहीं मिलता है। इसी स्कैम को रोकने के लिए e-KYC और आधार लिंकिंग को जरूरी किया गया है। जिससे किसान का पैसा उन्ही के खाते में पहुंचे। बता दें कि जब किसान के रिकॉर्ड सभी जगह एक जैसे होते हैं, तभी उनके खाते में पैसा किए जाते हैं। ऐसे में e-KYC बेहद जरूरी है।
PM Kisan के लिए e-KYC कैसे करें?
मोबाइल ऐप से e-KYC कैसे करें?
e-KYC सरकारी ऐप के जरिए भी की जा सकती है। इसके लिए आपको Google Play Store से PMKISAN GoI ऐप इंस्टॉल करना होगा। फिर आप यहां फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए e-KYC पूरी कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में आपको अपना आधार नंबर डालकर OTP वेरिफाई करना होगा और इसके बाद फेस स्कैन के जरिए KYC की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पीएम किसान योजना के लिए KYC आप ऑफलाइन भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी CSC (Common Service Center) सेंटर फर जाना होगा। जहां, आप आप बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन करवाकर KYC करवा सकते हैं। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड और बैंक पासबुक होना जरूरी है।