iPhone battery saving tips: जल्दी खत्म हो रही है आपके iPhone की बैटरी? इन 3 सेटिंग्स को बंद करके बढ़ाए लाइफ

iPhone battery saving tips: अगर आप iPhone यूजर हैं और आप बैटरी ड्रेन की समस्या से ज्यादा परेशान हैं, तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, कई बार ऐसा होता है आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है, और आप इसका सारा दोष फोन की brightness या 5G को देते हैं।

अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 4:05 PM
Story continues below Advertisement
जल्दी खत्म हो रही है आपके iPhone की बैटरी? इन 3 सेटिंग्स को बंद करके बढ़ाए लाइफ

iPhone battery saving tips: अगर आप iPhone यूजर हैं और आप बैटरी ड्रेन की समस्या से ज्यादा परेशान हैं, तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, कई बार ऐसा होता है आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है, और आप इसका सारा दोष फोन की brightness या 5G को देते हैं। लेकिन इसके पीछे की असली वजह iPhone की सेटिंग्स में छिपे बैकग्राउंड फीचर्स होते हैं। ये फीचर्स सही समय पर मददगार होते हैं, लेकिन लगातार सक्रिय रहने पर बैटरी तेजी से खत्म कर देते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके iPhone की बैटरी लंबे समय तक चले, तो आप इन तीन सेटिंग्स में तुरंत बदलाव करें।

बंद करें Background App Refresh फीचर

यह फीचर उन ऐप्स को भी बैकग्राउंड में अपडेट करता रहता है, जिसकी आपको जरूरत नहीं होती है। इससे आपका iPhone लगातार एक्टिव रहता है और बैटरी जल्दी खत्म होती है। अगर आप इस फीचर को बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले Settings में जाना होगा। फिर आपको General पर क्लिक करना होगा इसके बाद Background App Refresh का ऑप्शन दिखेग जिसे आपके Off कर देना है।


आप चाहें तो सिर्फ कुछ ऐप्स के लिए भी इस फीचर को बंद कर सकते हैं। इस सेटिंग को डिसेबल करते ही यूजर्स को बैटरी बैकअप में तुरंत सुधार देखने को मिल सकता है।

Accessibility सेटिंग्स को करें ऑफ

कई बार Auto-Brightness और Motion Effects जैसे फीचर्स भी बिना बताए बैटरी खीच लेत हैं। Auto-Brightness को बंद करने के लिए आपको Settings में जाकर Accessibility पर टैब करना होगा। इसके बाद Display & Text Size में जाना होगा, जहां आपको Auto-Brightness का ऑप्शन दिखेगा। इसे आपको Off कर देना है। जिसके बाद ये सेटिंग्स डिसेबल हो जाएगा।

Reduce Motion को करें ऑन:

Reduce Motion ऑन करने के लिए Settings में जाकर Accessibility पर क्लिक करें। इसके बाद दिए गए Motion ऑप्शन को ओपन करें। यहां आपको Reduce Motion का विकल्प दिखेगा जिसे आपको On करना होगा। इससे एनिमेशन और ट्रांजिशन इफेक्ट्स कम हो जाते हैं, जिससे फोन कम ग्राफिकल काम करता है और बैटरी बचती है।

Raise to Wake को फीचर को करें डिसेबल

अगर आपका iPhone हर बार उठाते ही अपने आप ऑन हो जाता है, तो समझ लिजिए आपके फोन में Raise to Wake फीचर ऑन है। इसे आप तुरंत डिसेबल कर दें। यह फीचर बैटरी पर बेवजह लोड डालता है।

इसे बंद करने के लिए:

Settings → Display & Brightness → Raise to Wake Off। अब आपका स्क्रीन तभी ऑन होगा जब आप खुद साइड बटन दबाएंगे या स्क्रीन टैप करेंगे।

छोटे बदलाव, बड़ा असर

इन तीन आसान सेटिंग्स के जरिए आप अपने iPhone की बैटरी लाइफ बचा सकते हैं। साथ ही बैटरी का बैकअप भी बढ़ेगा और फोन गर्म भी नहीं होगा। जिससे आपको iPhone बेहद स्मूद और लंबे समय तक बेहतर परफॉर्मेंस देगा।

यह भी पढ़ें: Android security alert: भारत में लाखों Android फोन हैकिंग के खतरे में, CERT-In ने जारी किया हाई अलर्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।