WhatsApp new feature: WhatsApp अपने यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए नए-नए फीचर लेकर आता रहता है। ऐसे में इस बार इस ये मैसेजिंग ऐप एक ऐसा फीचर लेकर आ रहा है, जो यूजर्स के चैट करने का तरीक बिल्कुल बदलकर रख देगा। जी हां, दरअसल अभी हमें WhatsApp पर चैटिंग करने के लिए नंबर की जरूरत होती है, लेकिन इस नए फीचर के अपग्रेड होने के बाद चैटिंग के लिए नंबर की जरूर नहीं पड़ेगी। साथ ही इस फीचर के लॉन्च होने से वॉट्सऐप चैटिंग पहले से कहीं ज्यादा सेफ और आसान हो जाएगी।
WhatsApp के फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, इस मैसेजिंग ऐप पर 2026 में एक नया फीचर आने वाला है। अब दुनिया भर में लोग बिना अपना फोन नंबर बताए चैट कर सकेंगे। चैट करने के लिए अब मोबाइल नंबर नहीं, सिर्फ यूजरनेम ही काफी होगा। इसका मतलब है कि अब किसी से बात करने के लिए अपना नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस फीचर से यूजर की प्राइवेसी और सेफ हो जाएगी। हालांकि, ये फीचर सिर्फ यूजरनेम तक सीमित नहीं रहेगा इसके साथ एक चार अंकों का यूजरनेम की (Username Key) भी होगा। यूजर इस कोड को अपने यूजरनेम के साथ शेयर करेंगे ताकि केवल वही लोग उनसे जुड़ सकें जिन्हें वे परमिशन दें।
यह फीचर पूरी तरह से ऑप्शनल रहेगा, यानी यूजर्स के पास यह विकल्प होगा कि वे अपने प्रोफाइल में मोबाइल नंबर दिखाएं या केवल यूजरनेम। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है और अगले साल इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।