Realme Neo 8 के लॉन्च से पहले हुआ बड़ा खुलासा, मिलेगा दमदार प्रोससर और बड़ी बैटरी

Realme Neo 8: Realme इसी महीने चीन में Realme Neo 8 के नाम से स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। ब्रांड ने फोन के नाम को कन्फर्म करने के साथ-साथ डिवाइस में मिलने वाले चिपसेट का भी खुलासा कर दिया है। इसके अलावा, आपको इस फोन में फ्लैट Samsung AMOLED डिस्प्ले देखने मिल सकता है।

अपडेटेड Jan 05, 2026 पर 4:03 PM
Story continues below Advertisement
Realme Neo 8 के लॉन्च से पहले हुआ बड़ा खुलासा, मिलेगा दमदार प्रोससर और बड़ी बैटरी

Realme Neo 8: अगर आप Realme यूजर हैं, तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, कंपनी इसी महीने चीन में Realme Neo 8 के नाम से स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। ब्रांड ने फोन के नाम को कन्फर्म करने के साथ-साथ डिवाइस में मिलने वाले चिपसेट का भी खुलासा कर दिया है। इसके अलावा, आपको इस फोन में फ्लैट Samsung AMOLED डिस्प्ले देखने मिल सकता है, जो आपके फोन को पावर देगा। अब चलिए जानते हैं Realme Neo 8 के स्पेसिफिकेशन्स के बार में।

Snapdragon चिपसेट से होगा लैस

Realme Neo 8 में Qualcomm का लेटेस्ट और बेहद ताकतवर Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा। यही चिपसेट iQOO Z11 Turbo और OnePlus Ace 6T जैसे स्मार्टफोन्स में भी इस्तेमाल किया जा रहा है, जो फिलहाल चीन में मौजूद हैं। कंपनी के मुताबिक, Realme Neo 8 ने AnTuTu बेंचमार्क पर 3.58 मिलियन से ज्यादा का स्कोर हासिल किया है, जिससे यह अपने सेगमेंट के सबसे पावरफुल Android स्मार्टफोन्स में गिना जा रहा है।


Realme Neo 8 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Realme Neo 8 में 6.78-इंच का फ्लैट Samsung AMOLED डिस्प्ले देखने मिलेगा, जो 1Hz से 165Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। डिवाइस में 8,000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो 80W वायर्ड चार्जिंग और बाईपास चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आएगी। यानी आप लंबे गेमिंग सेशन के दौरान फोन के तापमान को कंट्रोल में रख सकेंगे। सेफ्टी के लिए फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन और IP68/69 डस्ट और वॉटर-रेसिस्टेंट भी मिलेगा।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme Neo 8 में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जाएगा। डिजाइन के लिहाज से फोन में मजबूत मेटल फ्रेम मिलेगा और पीछे की तरफ ऊपर बाईं ओर स्क्वायर शेप का कैमरा मॉड्यूल नजर आएगा। सामने आई तस्वीरों से यह भी पता चलता है कि कैमरा मॉड्यूल के पास एक खास Awakening Halo Light दी गई है, जो कॉल और नोटिफिकेशन आने पर डायनामिक तरीके से लाइट अप होती है।

यह भी पढ़ें: Poco M8 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा 3D कर्व्ड डिस्प्ले और AI कैमरा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।