Get App

HDFC Bank ने करोड़ों ग्राहकों को दी राहत, घटाया MCLR, घट सकती है होम लोन EMI

HDFC Bank Home Loan Interest Rate: देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC Bank ने अपने करोड़ों ग्राहकों को राहत दी है। बैंक ने होम लोन से जुड़ी दरों में कटौती कर दी है। इससे आपके होम लोन की EMI कम हो सकती है

Edited By: Sheetalअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 3:03 PM
HDFC Bank ने करोड़ों ग्राहकों को दी राहत, घटाया MCLR, घट सकती है होम लोन EMI
HDFC Bank Home Loan Interest Rate: देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC Bank ने अपने करोड़ों ग्राहकों को राहत दी है।

HDFC Bank Home Loan Interest Rate: देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC Bank ने अपने करोड़ों ग्राहकों को राहत दी है। बैंक ने होम लोन से जुड़ी दरों में कटौती कर दी है। इससे आपके होम लोन की EMI कम हो सकती है। एचडीएफसी बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) की ब्याज दरें 0.10 फीसदी कम कर दी है। बैंक हर महीने की 7 तारीख को इनमें बदलाव करता है। अभ यह नई दरें 7 नवंबर 2025 से लागू हो गई हैं।

HDFC Bank ने घटाया MCLR

कटौती के बाद अब HDFC Bank की MCLR दरें 8.35% से 8.60% के बीच हैं। पहले यह दरें 8.45% से 8.65% के बीच थीं। यानी सभी पीरियड के लोन पर 5 से 10 बेसिस प्वाइंट तक की राहत दी गई है। यहां नीचे नई और पुरानी दरें बताई गई हैं।

पीरयड नया MCLR (7 अक्टूबर 2025) पुराना MCLR (7 अक्टूबर 2025)
ओवनाइट 8.35% 8.45%
एक महीना 8.35% 8.40%
तीन महीना 8.40% 8.45%
छह महीना 8.45% 8.55%
1 साल 8.50% 8.55%
2 साल 8.55% 8.60%
3 साल 8.60 8.65%

 क्या है MCLR?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें