Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती गिरावट के बाद तेजी से रिकवरी देखने को मिली। निचले स्तर पर वैल्यू बायिंग, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के संकेत और ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों के चलते बाजार ने मजबूती दिखाई। लगातार दो दिन की गिरावट के बाद शुक्रवार को Sensex ने कमजोर शुरुआत की और शुरुआती कारोबार में 631.93 अंक गिरकर 82,679.08 के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह Nifty भी 184.55 अंक टूटकर 25,325.15 तक चला गया।
