Get App

Share Markets: शेयर बाजार में इन 3 कारणों से अचानक तेजी, सेंसेक्स 650 अंक उछला, निफ्टी 25,500 के पार

Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती गिरावट के बाद तेजी से रिकवरी देखने को मिली। निचले स्तर पर वैल्यू बायिंग, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के संकेत और ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों के चलते बाजार ने मजबूती दिखाई। सेंसेक्स निचले स्तर से 650 अंक उछलकर हरे निशान में आ गया

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 3:05 PM
Share Markets: शेयर बाजार में इन 3 कारणों से अचानक तेजी, सेंसेक्स 650 अंक उछला, निफ्टी 25,500 के पार
Share Market Rise: अमेरिकी बाजारों के हरे निशान में खुलने के संकेत से भी भारतीय शेयर बाजारों को सपोर्ट मिला

Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती गिरावट के बाद तेजी से रिकवरी देखने को मिली। निचले स्तर पर वैल्यू बायिंग, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के संकेत और ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों के चलते बाजार ने मजबूती दिखाई। लगातार दो दिन की गिरावट के बाद शुक्रवार को Sensex ने कमजोर शुरुआत की और शुरुआती कारोबार में 631.93 अंक गिरकर 82,679.08 के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह Nifty भी 184.55 अंक टूटकर 25,325.15 तक चला गया।

हालांकि, दोपहर आने तक खरीदारी बढ़ने लगी और बाजार ने तेजी से रिकवरी की। करीब 1:30 बजे, सेंसेक्स निचले स्तर से 650 अंक उछलकर हरे निशान में आ गया और 83,336.06 के स्तप पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी इंडेक्स भी करीब 200 उछलकर 25,537.95 के स्तर पर पहुंच गया।

निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, अदाणी एंटरप्राइजेज और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 3% तक की उछाल देखने को मिली। वहीं, भारती एयरटेल और इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) के शेयरों में 4% तक की गिरावट दर्ज की गई।

शेयर बाजार की इस तेज रिकवरी के पीछे 3 बड़े कारण रहे-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें